मुंबई: शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' के निर्माताओं ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए प्रतिबंध फिर से लगाए जाने के बाद फिल्म की रिलीज का तारीख को स्थगित करने का फैसला किया है। निर्माताओं ने एक बयान जारी कर कहा, "मौजूदा परिस्थितियों और नए कोविड दिशानिर्देशों को देखते हुए हमने अपनी फिल्म 'जर्सी' की नाटकीय रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है। हमें अब तक आप सभी से अपार प्यार मिला है और इसके लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं। तब तक सभी कृपया सुरक्षित और स्वस्थ रहें और आप सभी को आने वाले नए साल की शुभकामनाएं!"
शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर बयान शेयर किया है-
ये फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में शाहिद, 36 साल के नाकाम क्रिकेटर अर्जुन तलवार का रोल निभा रहे हैं, जो अपने बेटे की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए क्रिकेट ग्राउंड पर कमबैक करते हैं। शाहिद की ये फिल्म तेलुगू हिट 'जर्सी' का ही रीमेक है।
इनपुट-आईएएनएस
Latest Bollywood News