A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रवीना टंडन ने करियर के शुरुआती दौर को लेकर किया खुलासा, कहा- साफ करती थी स्टूडियो में उल्टियां

रवीना टंडन ने करियर के शुरुआती दौर को लेकर किया खुलासा, कहा- साफ करती थी स्टूडियो में उल्टियां

फिल्म की सफलता के बाद रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में बताया है। 

raveena tandon - India TV Hindi Image Source : INST/RAVEENA TANDON raveena tandon 

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर 'केजीएफ चैप्टर 2' राज कर रही हैं। फैंस का क्रेज भी फिल्म को लेकर कम नहीं हो रहा है। फिल्म धड़ा-धड़ा कमाई कर रही है। फिल्म की सफलता को लेकर फिल्म के कलाकार खुश हैं। फिल्म के दूसरे भाग में यश के अलावा संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम भूमिका में हैं।

IAS अधिकारी ने हावड़ा ब्रिज की गुटखा वाली तस्वीर की ट्वीट, शाहरुख, देवगन, बिग बी से जवाब मांगा

फिल्म की सफलता के बाद रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में बताया है। एक खास बातचीत में उन्होंने मिड-डे को बताया कि भले ही वह एक फिल्मी परिवार से आती हों, लेकिन उन्हें अपने करियर की शुरुआत में उल्टियां साफ करनी पड़ी थी।

रवीना टंडन ने कहा, 'यह बात सच है कि मैंने अपने करियर की शुरुआत स्टूडियो में सफाई का काम करके की है। मेरा काम बाथरूम और स्टूडियो की जमीन से उल्टी साफ करना था। मैंने प्रहलाद कक्कड़ को लगभग 10वीं क्लास से निकलने के बाद ही असिस्ट करना शुरू कर दिया था। उस वक्त मुझे लोग देखकर कहते थे कि तुम कैमरा के पीछे क्या कर रही हो। तुम्हें तो आगे होना चाहिए। उन लोगों को मैं हमेशा यही कहती थी कि नहीं नहीं मैं वो भी एक्ट्रेस? कभी नहीं।'

Manoj Bajpayee Birthday: NSD में तीन बार हुए थे रिजेक्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर ने फाड़ दी थी तस्वीर फिर इस सीरियल से की शुरुआत

उन्होंने कहा, “कई बार जब कोई मॉडल प्रह्लाद के सेट पर नहीं आती थी, तो वह कहते थे कि ‘रवीना को बुलाओ’। वह मुझसे मेरा मेकअप करने और पोज देने के लिए कहते थे, तो मैंने सोचा कि अगर मुझे यही सब करना है तो मैं बार-बार प्रह्लाद के ही लिए फ्री में काम क्यों करूं, क्यों न इसमें से कुछ पॉकेट मनी बनाऊं और इसी सोच से मैंने मॉडलिंग की शुरुआत की। फिर मुझे फिल्मों के ऑफर मिलते चले गए, जबकि मेरे पास न एक्टिंग की ट्रेनिंग थी, न डांस की ट्रेनिंग और न डायलॉग डिलीवरी की ट्रेनिंग। मुझे लगता है कि मैं बस सीखते-सीखते आगे बढ़ती रहीं।”

Latest Bollywood News