Published : Oct 10, 2022 12:49 IST, Updated : Oct 10, 2022, 13:26:30 IST
Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ( Vijay Deverakonda) और रश्मिका मंदाना अपने लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। आज-कल दोनों को साथ में स्पॉट भी किया जाता है। खबरों के अनुसार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंचे हैं।
हाल ही में रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है। रश्मिका की ये फोटो उनके मालदीव वेकेशन की है। इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस फोटो में रश्मिका मंदाना सनग्लासेस लगाए पूल के किनारे बैठेकर पोज़ देती नजर आ रही हैं। साथ ही इस फोटो पर फैंस कमेंट की बारिश कर रहे हैं। फैंस का कहना है की रश्मिका मंदाना ने जो सनग्लासेस लगाएं हैं वो विजय देवरकोंडा के हैं। ऐसे कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक ही दिन में साथ जाते स्पॉट किए गए थे। जब रश्मिका एयरपोर्ट में अंदर गईं तो उनसे कुछ मिनट पहले ही विजय देवरकोंडा वहां गए थे। रश्मिका की पहली हॉलिडे फोटो को देखकर भी फैंस ने कहा था कि उसे विजय ने ही खींचा है।
बता दें जब विजय एयरपोर्ट पर पहुंचे थे तो उन्होंने ठीक वैसा ही काला चश्मा लगा रखा था, जो रश्मिका पहने नजर आई है। इस चश्में को देख फैन्स दावे कर रहे हैं कि रश्मिका ने जो चश्मा पहना है वो विजय का ही है और दोनों मालदीव में साथ में छुट्टियां मना रहे हैं।