रणदीप हुड्डा की दुल्हन ने अपने हाथों से पिरोई थी वरमाला, जानें ऐसा करने के पीछे की खास वजह
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की चर्चा के बीच उनके अलग तरह के मणिपुरी पारंपरिक जयमाल का वीडियो काफी वायरल हुआ। उस वीडियो में दिखाई दे रही मोगरे की माला दुल्हन ने खुद बनाई थी और इसके पीछे एक खास वजह भी थी।
रणदीप हुड्डा ने 47 साल की उम्र में शादी कर ली है। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम रिलेशन को शादी का नाम दे दिया है। मॉडल-एक्ट्रेस लिन लैशराम के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन तस्वीरों में मणिपुरी पारंपरिक शादी के खास पल देखने को मिल रहे हैं। दोनों ही पारंपरिक लिबासों में हर बॉलीवुड जोड़े से अलग लग रहे हैं। इसी बीच दोनों की शादी का एक वीडियो काफी वायरल हुआ। सामने आए इस वीडियो में दोनों का अलग स्टाइल का जैयमाल देखने को मिला, जो नॉर्थ इंडियन जयमाल से बिल्कुल अलग था।
लिन ने बनाई अपने पति के लिए वरमाला
रणदीप हुड्डा ने मणिपुर के मैतेई समुदाय के पारंपरिक तौर-तरीकों के अनुसार शादी की। इस दौरान दोनों ने हर पारंपरिक बात का खास ख्याल रखा। जयमाल के दौरान मोगरे के फूल की माला का प्रयोग किया गया। इस माला को लिन लैशराम ने अपने हाथों से अपने वर के लिए बनाया है। उनकी तस्वीर इसे बनाते हुए सामने भी आई है। दरअसल, मणिपुर में एक परंपरा है, जहां दुल्हन खुद अपने पति के लिए वरमाला बनाती है। इस माला को कुंडोलेई कहा जाता है। इस माला को प्यार का प्रतीक माना जाता है। कहा जाता है कि इस फूल को दूल्हा-दुल्हन द्वारा एक-दूसरे को अर्पित करने से जोड़ा एक अटूट बंधन में बंध जाता है।
कुछ ऐसा होता है जयमाल
आम तौर पर नॉर्थ इंडियन या साउथ इंडियन शादियों में दुल्हा-दुल्हन खड़े रहकर एक-दूसरे को जयमाल पहनाते हैं, लेकिन मणिपुरी स्टाइल की इस शादी में बिल्कुल अलग देखने को मिला। रणदीप हुड्डा बैठे रहे और लिन लैशराम ने खड़े होकर उन्हें वरमाला पहनाई और इसके बाद वो उनके बगल बैठ गईं। इसे बाद रणदीप ने उन्हें जयमाला पहनाई और फिर शादी की रस्में आगे बढ़ीं।
कहां हुई शादी
बता दें कि मणिपुर की राजधानी इम्फाल के चुमथांग शन्नापुंग रिसॉर्ट में रणदीप और लिन लैशराम की शादी की रस्में संपन्न हुईं। अभिनेता रणदीप हुडा और लिन लैशराम यहां पारंपरिक मैतेई ट्रेडिशन के अनुसार शादी के बंधन में बंधे।
शादी के पहले गए थे मंदिर
शादी के ठीक एक दिन पहले दोनों मंदिर पहुंचे थे और शुभ काम से पहले भगवान का आशीर्वाद लिया था, जिसकी एक वीडियो क्लिप सामने आई थी। वीडियो में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है। इतना ही नहीं रणदीप और उनकी होने वाली पत्नी लिन ट्रेडिशनल अटायर में नजर आ रहे थे। ये तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके अलावा दोनों मणिपुर के रिलीफ कैंप में भी गए। वहां लोगों से मुलाकात की। इसकी भी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए थे। इसके अलावा प्री-वेडिंग मणिपुरी फंक्शन की भी तस्वीरें सामने आईं। रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम दोनों ही तस्वीरों में मस्ती करते नजर आए।
ये भी पढ़ें: 'सैम बहादुर' देखते ही आनंद महिंद्रा ने दिया रिव्यू, विक्की कौशल की फिल्म को लेकर लिखा लंबा-चौड़ा नोट
सनी देओल ने 'एनिमल' स्टार के लिए किया कुछ ऐसा, इमोशनल होकर बॉबी देओल ने कही दिल जीत लेने वाली बात