रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड में कई शानदार किरदारों में अपनी एक्टिंग से जान फूंकी है। अब तक 48 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ नजर आते रहते हैं। हाल ही में रणदीप की सादगी फैन्स को काफी पसंद आई है। रणदीप अपनी पत्नी लिन के साथ लालबागचा राजा के पांडाल में पहुंचे थे। यहां अपनी पत्नी के साथ रणदीप हुड्डा ने किसी स्पेशल नहीं बल्कि आम लाइन से एंट्री ली और गणपति बप्पा के दर्शन कर आर्शीवाद लिया।अब बॉलीवुड स्टार की इस सादगी पर फैन्स काफी फिदा हैं। रणदीप हुड्डा ने यहां अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ भगवान के दर्शन किए हैं। रणदीप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। इस वायरल वीडियो में लोगों ने रणदीप की सादगी की तारीफ की है।
बॉलीवुड के कहे जाते हैं देसी बॉय
रणदीप हुड्डा ने अपने करियर में अब तक 46 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनमें से कई सुपरहिट फिल्मों के बेहतरीन किरदार शामिल हैं। साल 2001 में फिल्म मॉनसून वेडिंग के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाले रणदीप हुड्डा पहले टीवी में काम करते रहे। इशके बाद फिल्मों में एंट्री ली और छा गए। हाईवे, किक, मॉनसून वेडिंग और सुल्तान जैसी फिल्मों में काम कर रणदीप हुड्डा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। लंबा कद, फिट बॉडी और देसी अंदाज उन्हें बॉलीवुड का देसी बॉय बनाता है।
बीते साल की थी शादी की घोषणा
रणदीप हुड्डा ने इसी साल अपनी पत्नी लिन लैशराम से शादी की थी। बीते साल नवंबर में रणदीप ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद नवंबर में रणदीप हुड्डा ने इम्फाल में शादी रचाई थी। शादी के बाद मुंबई में रिसेप्शन भी दिया था। रणदीप हुड्डा अपनी पत्नी के साथ अक्सर ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। दोनों के बीच अच्छी कैमिस्ट्री नजर आती है। हाल ही में गणपति बप्पा के पांडाल में रणदीप हुड्डा अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। यहां फैन्स ने भी उन्हें ग्रीट किया।
Latest Bollywood News