A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 12 बजते ही आलिया की ओर भागे रणबीर, गले लगाकर किया नए साल का स्वागत, मां ने शेयर किया बेटे-बहू का वीडियो

12 बजते ही आलिया की ओर भागे रणबीर, गले लगाकर किया नए साल का स्वागत, मां ने शेयर किया बेटे-बहू का वीडियो

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी पूरी दुनिया की तरह धूम-धाम से नए साल का स्वागत किया। कपल ने पूरे परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाया, जिसकी तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हैं। इस बीच रणबीर-आलिया का एक वीडियो चर्चा में है, जिसे नीतू कपूर ने शेयर किया है।

alia bhatt- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM रणबीर-आलिया का न्यू ईयर सेलिब्रेशन

बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी प्यारी सी बेटी राहा और पूरे परिवार के साथ नए साल का स्वागत किया। नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल से न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक साझा की है, जिसमें पूरे कपूर और भट्ट परिवार को साथ-साथ देखा जा सकता है। नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के कुछ फोटो-वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें से एक वीडियो काफी चर्चा में है। इस वीडियो में रणबीर और आलिया का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।

घड़ी में 12 बजते ही आलिया के पास भागे रणबीर

नीतू कपूर ने जो वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए हैं, उनमें से एक में रणबीर कपूर 1 जनवरी को घड़ी में 12 बजते ही पत्नी आलिया भट्ट की ओर भागते नजर आ रहे हैं। 12 बजते ही रणबीर, आलिया की तरफ जाते हैं और उन्हें जोर से गले लगा लेते हैं। इसके बाद वह मां नीतू कपूर के पास जाते हैं और उन्हें भी गले लगाकर न्यू ईयर विश करते हैं। सोशल मीडिया पर रणबीर का ये अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है।

उल्टी गिनती गिनते हुए किया नए साल का स्वागत

वीडियो में रणबीर और सभी दूसरे लोग उल्टी गिनती करते हुए नए साल के स्वागत के इंतजार में दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान जैसे ही घड़ी में 12 बजते हैं, आतिशबाजी शुरू हो गई और रणबीर जल्दी से आलिया के पास भागे और उन्हें गले लगाकर इस पल का जश्न मनाया। नीतू कपूर ने ये वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर छाया है। बता दें, नए साल के जश्न के लिए रणबीर 28 दिसंबर को आलिया, राहा और परिवार के साथ जर्मनी के लिए रवाना हुए थे।

नए साल के जश्न में डूबा कपूर परिवार

नए साल के जश्न रणबीर और आलिया ब्लैक कलर के कपड़ों में नजर आए और वहीं छोटी राहा रेड कलर की फ्रॉक में दिखीं। सिर्फ आलिया, रणबीर और राहा ही नहीं इस पार्टी में सोनी राजदान, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, उनके पति भरत साहनी और बेटी समायरा साहनी भी शामिल हुईं। इस दौरान नीतू कपूर ने ब्लैक मैक्सी ड्रेस पहनी थी, सोनी राजदान रेड ड्रेस में दिखीं औररिद्धिमा, समायरा और भरत कलर को-ऑर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आए।

Latest Bollywood News