A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'गलती से हो गई मिस्टेक', रणबीर कपूर की मां ने खिंचाई फोटो, सामने पड़ा रहा सिगरेट का डब्बा, लोगों ने किया ट्रोल

'गलती से हो गई मिस्टेक', रणबीर कपूर की मां ने खिंचाई फोटो, सामने पड़ा रहा सिगरेट का डब्बा, लोगों ने किया ट्रोल

रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। दोनों की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में टेबल पर सिगरेट का पैकेट रखा है।

Ranbir Kapoor- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM रणबीर कपूर

फिल्मी दुनिया के सितारों ने नए साल का जश्न बड़े धूम धाम से मनाया और फैन्स के साथ इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं। रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भी फैन्स के साथ नए साल के जश्न की फोटो शेयर की। लेकिन इस फोटो में नीतू से गलती हो गई। फोटो के साथ टेबल पर रखा सिगरेट का डब्बा भी इस फोटो में कैद हो गया। अब ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो के वायरल होते ही फैन्स ने नीतू कपूर और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं फैन्स ने यहां तक कह दिया कि राहा को दादी से दूर रखना चाहिए। 

लोगों ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल

इस फोटो के वायरल होते ही फैन्स ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों ने इसकी गंभीर रूप से आलोचना की है। तो कुछ लोग बचाव में भी उतरे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'इस तरह के काम आपको अच्छे नहीं लगते।' वहीं कुछ लोगों ने इसे नीतू कपूर और सोनी राजदान की अपनी पर्सनल च्वाइस बताया। बता दें कि इससे पहले भी बॉलीवुड सितारों को सिगरेट को लेकर ट्रोल होना पड़ा है। नीतू कपूर के लाडले रणबीर कपूर भी इस आलोचना से नहीं बच पाए हैं। 

रणबीर कपूर ने भी झेली ट्रोलिंग

बता दें कि साल 2018 में रणबीर कपूर भी स्मोकिंग को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुए थे। रणबीर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस फोटो में रणबीर कपूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ सिगरेट पीते हुए नजर आए थे। इस फोटो के वायरल होने के बाद काफी बवाल मचा था। साथ ही लोगों ने खुले में सिगरेट पीने को लेकर रणबीर की भी जमकर क्लास लगाई थी। अब रणबीर की मां नीतू कपूर और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं। 

Latest Bollywood News