अभिनेता राम चरण फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'गेम चेंजर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं और साथ ही अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग की तैयारी भी कर रहे हैं। 22 नवंबर 2024 से वह मैसूर में अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसका निर्देशन 'उप्पेना' फेम बुची बाबू सना कर रहे हैं। फिल्म का संगीत दिग्गज एआर रहमान द्वारा तैयार किया जा रहा है। सोमवार को राम चरण ने एआर रहमान से किया वादा पूरा कर दिया। जी हां, म्यूजिक कंपोजर ने उनसे कडप्पा दरगाह में दर्शन करने का आग्रह किया था और अब एक्टर ने कडप्पा दरगाह का दौरा किया।
एआर रहमान से किया वादा पूरा किया
राम चरण दरगाह में आयोजित 80वें राष्ट्रीय मुशायरा गजल कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां एआर रहमान हर साल नियमित रूप से आते हैं। इस साल राम चरण ने एआर रहमान को कार्यक्रम में लाने का संकल्प लिया था। अपने व्यस्त कार्यक्रम और इस तथ्य के बावजूद कि वह वर्तमान में अयप्पा स्वामी दीक्षा का पालन कर रहे हैं, राम चरण ने निमंत्रण का सम्मान किया और मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे और हर चीज में भाग लिया।
इस जगह से है खास लगाव
उन्होंने कहा, 'चूंकि मैंने उनसे मिलने का वादा किया था, इसलिए भले ही मैं अयप्पा दीक्षा का पालन कर रहा हूं, मैंने आज यहां आने का निश्चय किया। मेरा कडप्पा दरगाह से गहरा नाता है। मैं 'मगधीरा' की रिलीज से एक दिन पहले इस दरगाह पर गया था, जो मेरे लिए एक बड़ी सफलता और करियर को परिभाषित करने वाला क्षण साबित हुआ। यहां वापस आकर मुझे अपार खुशी मिलती है।' बता दें, 'मगधीरा' राम चरण की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। इसी फिल्म से चिरंजीवी के लाडले बेटे राम चरण लाइमलाइट में आए थे।
माता के दर्शन के बाद पहुंचे दरगाह
बता दें, दरगाह में जाने से पहले राम चरण दुर्गा माता के मंदिर भी गए और माता के दर्शन किए। वैसे तो राम चरण का पूरा परिवार चाहे उनके पिता चिरंजीवी हो या चाचा जो पॉपुलर फिल्म स्टार होने के अलावा आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री भी हैं, सभी राम और हनुमान भक्त है, लेकिन अन्य धर्मों का भी उतना ही सम्मान करते हैं। इसलिए उनके फैन्स भी धर्मों से परे उन पर जान छिड़कते हैं, जिसकी झलक उनके कड़प्पा पहुंचते मिली, जहाँ राम चरण की एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
Latest Bollywood News