राखी सावंत नहीं... ये है ड्रामा क्वीन का असली नाम, 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते होंगे
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की रियल लाइफ स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। गरीबी से उठकर राखी ने अपने पूरे परिवार के खिलाफ जाकर बॉलीवुड का रुख किया था और उसके बाद उन्होंने अपने पूरे परिवार की ही किस्मत पलटकर रख दी।
बॉलीवुड की 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत का जब भी नाम आता है, लोगों के दिमाग में एक तेज-तर्रार, ड्रामा करने वाली लड़की की छवि घूम जाती है, जिसका विवादों से भी गहरा नाता है। जो पब्लिसिटी के लिए और लोगों की नजरों में आने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। लेकिन, राखी सावंत फिल्मी दुनिया का वो नाम भी हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर गरीबी से उठकर खुद अपनी किस्मत संवारी और आज वह उस मुकाम पर हैं, जहां हर कोई उन्हें जानता है। आज राखी सावंत का जन्मदिन है। राखी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। तो चलिए आज नजर डालते हैं राखी सावंत की जिंदगी से जुड़े दिलचस्प सफर पर।
10 साल की उम्र से कर रही हैं काम
राखी सावंत का जन्म 25 नवंबर 1978 में मुंबई में हुआ था। लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी होगी की राखी का नाम ही नहीं उनका सरनेम भी असल में कुछ और था। उनका असली नाम नीरू भेड़ा है। लेकिन, उनकी मां जया भेड़ा की दूसरी शादी के बाद उन्होंने अपना सरनेम ही नहीं नाम भी बदल लिया। राखी की मां जया भेड़ा ने कॉन्सटेबल आनंद सावंत से दूसरी शादी की थी, जिसके बाद राखी ने अपने दूसरे पिता का सरनेम लगाना शुरू कर दिया।
राखी सावंत का बचपन
राखी सावंत का बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा, जिसके चलते उन्होंने 10 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। 11 की उम्र में जब उन्होंने डांडिया इवेंट में हिस्सा लेना चाहा तो उनकी मां न उन्हें खूब मारा और उनके बाल भी काट दिए। इससे राखी इतनी नाराज हो गईं कि उन्होंने ठान लिया कि अब वह अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर ही काम करेंगी।
रिजेक्शन के बाद लिया कॉस्मैटिक सर्जरी का फैसला
राखी ने अपनी पढ़ाई के दौरान फिल्मी दुनिया में जगह बनाने की ठानी, लेकिन कई बार रिजेक्शन झेले। जिसके बाद उन्होंने अपनी काया पलटने की ठानी और कॉस्मैटिक सर्जरी से चेहरे और शरीर को सुधारा। उन्होंने 1997 में आई 'अग्निचक्र' से डेब्यू किया और इसके बाद कई फिल्मों में दिखाई दीं। 2003 में 'मोहब्बत है मिर्ची' ने राखी की किस्मत पलट दी। राखी को ये गाना चार बार ऑडिशन देने के बाद मिला था। फिर वह मैं हूं ना, मस्ती जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स में भी दिखाई दीं। 2006 में बिग बॉस के पहले सीजन की टॉप फोर फाइनलिस्ट में से एक रहीं।
पर्सनल लाइफ
राखी सावंत तीन साल तक अभिषेक अवस्थी के साथ रिलेशनशिप में रहीं, लेकिन फिर दोनों का बहुत ही नाटकीय अंदाज में ब्रेकअप हो गया। इसके बाद उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर 'राखी का स्वयंवर' में एनआरआई इलेश परुजनवाला से सगाई की, लेकिन ये रिश्ता भी टूट गया। फिर राखी ने 2019 में खुलासा किया कि उन्होंने एनआरआई रितेश से सीक्रेट मैरिज कर ली है। राखी ने रितेश की मुंह दिखाई भी कराई और फिर इनसे भी वह अलग हो गईं। रितेश से अलग होने के बाद राखी ने आदिल दुर्रानी संग अपने रिश्ते का ऐलान किया मगर पिछले रिश्तों की तरह राखी का ये रिलेशनशिप भी फेल रहा।