VFX और रंगीन फिल्मों के जमाने में अनुभव सिन्हा ने ब्लैक एंड व्हाइट पर खेला दांव, इस दिन रिलीज होगी 'भीड़'
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म 'भीड़' (Bheed) में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर, आशुतोष राणा भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म 'भीड़' (Bheed) का फर्स्ट लुक आज रिलीज हो गया है। जिसे देखकर एक बात साफ हो गई है कि ये फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में दिखाई जाएगी। जहां एक तरफ VFX और रंगीन फिल्मों का दौर है ऐसे में अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार 'भीड़' को ब्लैक एंड व्हाइट में लेकर आ रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए राजकुमार राव ने लिखा, 'हम कहानी बता रहे हैं उस वक्त की जब बंटवारा देश में नहीं, समाज में हुआ था। #Bheed अंधेरे वक्त की एक कहानी, ब्लैक एंड व्हाइट में। 24 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
84वें अकादमी पुरस्कार विजेता फ्रेंच फिल्म 'द आर्टिस्ट' के 12 साल बाद, भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा की आने वाली सोशल ड्रामा 'भीड़' पूरी तरह से ब्लैक एंड व्हाइट में बनी एक और फीचर फिल्म है। उस समय सामाजिक विषमता की कठोर वास्तविकता को चित्रित करते हुए जब देश के भीतर सीमाएं खींची गई थीं। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर यह कहानी उस समय की कहानी है जब देशव्यापी लॉकडाउन के बीच प्रवासी कामगार बिना किसी आवश्यकता के फंसे हुए थे, अपने घर का रास्ता खोजने की कोशिश कर रहे थे।
'भीड़' में दिखाई जाएगी लॉकडाउन की कहानी
अनुभव सिन्हा ने फिल्म के बारे में और बात करते हुए कहा, 'भीड़ सबसे खतरनाक समय की कहानी है जिसने मानवता के लिए सब कुछ बदल दिया। फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट करने का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना था कि भारत के लॉकडाउन के दौरान सामाजिक असमानता के दृश्य कैसे थे। 1947 के भारत विभाजन के दौरान लोगों ने जो कुछ झेला था, उससे काफी मिलता-जुलता है। यह कहानी उन लोगों की है, जिनका जीवन एक झटके में बदल गया और उनके जीवन के रंग तब खो गए, जब देश के भीतर सीमा खींची गई थी।'
भूषण कुमार कहते हैं, 'भीड़ एक विशेष फिल्म है क्योंकि यह लोगों को अपने घरों तक पहुँचने के लिए सबसे कठिन समय का सामना करने की कहानी बताती है। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कहानी है और इसे निर्देशित करने के लिए अनुभव से बेहतर कौन हो सकता है? फिल्म की शूटिंग कहाँ की गई है?' काला और सफेद क्योंकि यह हमारे समाज में संघर्ष को दर्शाता है जिसे हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं। मुझे खुशी है कि हम अपने दर्शकों के लिए एक अद्वितीय सिनेमाई अनुभव के साथ इतनी महत्वपूर्ण कहानी लाने में सक्षम हैं।'
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपनी तरह की एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म होने जा रही है, जो उस विभाजन के बारे में बोलती है, जिसे हमारी पीढ़ी ने 2020 में अनुभव किया था। यह फिल्म भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। फिल्म में वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित भी हैं।
यह भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी के चेहरे पर पड़ा उल्टा तमाचा, भरी महफिल में विनायक ने सई को कहा मां
Anupamaa: माया की हरकतों को देख काव्या को याद आएंगे अपने कुकर्म, अब अनुज-अनुपमा का बचाएगी परिवार
मीरा राजपूत ने पति शाहिद कपूर संग डांस फ्लोर पर लगाई आग, Video हो रहा वायरल