बॉलीवुड के इकलौते डायरेक्टर, जिन्हें छू भी नहीं पाया फ्लॉप का कलंक, हीरो-हीरोइन नहीं बोमन ईरानी हैं लकी चार्म!
राजकुमार हिरानी आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों समेत फैन्स ने उन्हें बधाई दी है। राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के इकलौते ऐसे डायरेक्टर हैं जिनके सिर एक भी फ्लॉप फिल्म का कलंक नहीं लगा है।
बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्म बनाना और उसे हिट कराना हर किसी के बस की बात नहीं है। कई बार फिल्म की कहानी तो दमदार होती है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलती। वहीं कई बार फिल्म की कहानी में भले ही दम न हो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हंगामा काट देती है। लेकिन बॉलीवुड में एक इकलौते डायरेक्टर ऐसे भी हैं जिनकी फिल्म में दमदार कहानी की तो गारंटी है ही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर भी गर्दा उड़ाने का 100 परसेंट ट्रैक रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं इन डायरेक्टर्स के माथे पर आज तक 1 भी फ्लॉप फिल्म का दाग नहीं लगा है। ये डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि राजकुमार हिरानी हैं। राजकुमार हिरानी आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के खास मौके पर बॉलीवुड सितारों समेत तमाम फैन्स ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी है। राजकुमार हिरानी ने बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों में बतौर राइटर और एडिटर काम किया है। लेकिन उनकी डायरेक्टेड 8 की 8 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं।
2003 में शुरू की थी डायरेक्शन की शुरुआत
राजकुमार हिरानी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर फिल्म एडिटर की थी। 90 के दशक से शुरू हुई ये जर्नी धड़ल्ले से चलती रही। द एट कॉलम अफेयर, जब प्यार किया तो डरना क्या, जज्बात, मिशन कश्मीर और तेरे लिए जैसी फिल्मों की एडिटिंग की और डायरेक्शन में कूद पड़े। साल 2003 में राजकुमार हिरानी ने अपनी पहली फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' डायरेक्ट की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड हिला दिए थे। फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी के किरदार कल्ट बन गए। आज भी 23 साल बाद लोग इन किरदारों को खूब सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। पहली ही फिल्म सुपरहिट देने के बाद 2006 में इसी फिल्म का सीक्वल 'लगे रहो मुन्नाभाई' भी बनाई और बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया।
थ्री-ईडियट्स ने रच दिया इतिहास
इसके बाद राजकुमार हिरानी ने आमिर खान के साथ बॉलीवुड की सबसे चहेती फिल्मों में से एक बनाई। इस फिल्म का नाम था थ्री-ईडियट्स। इस फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर, शरमन जोशी और आर माधवन लीड किरदारों में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा मचाया था और बॉलीवुड इतिहास की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में से एक बन गई। इसके बाद राजकुमार हिरानी ने साल 2014 में आमिर खान और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म पीके भी बनाई थी। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिर साल 2018 में आई राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। इसके बाद 2023 में राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी बनाई थी। हालांकि ये फिल्म राजकुमार हिरानी की अब तक की सबसे कमजोर फिल्म मानी गई थी। इसके बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
बोमन इरानी हैं इनके लकी चार्म
राजकुमार हिरानी ऐसे डायरेक्टर्स हैं जिनकी कहानियां तो बदल जाती हैं, लेकिन कहानियों को निभाने वाले एक्टर्स वही रहते हैं। राजकुमार हिरानी की फिल्मों के लिए हीरो-हीरोइन नहीं बल्कि बोमन ईरानी को लकी चार्म माना जाता है। राजकुमार हिरानी की सभी फिल्मों में बोमन इरानी ने अहम किरदार निभाए हैं। इसके साथ ही जिमी शेरगिल भी राजकुमार हिरानी की ज्यादातर फिल्मों में नजर आए हैं।