A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'मुझे उस फिल्म के लिए 1 साल तक इंतजार कराया, जो...' संजय लीला भंसाली को लेकर एक्टर का बड़ा खुलासा

'मुझे उस फिल्म के लिए 1 साल तक इंतजार कराया, जो...' संजय लीला भंसाली को लेकर एक्टर का बड़ा खुलासा

संजय लीला भंसाली हिंदी सिनेमा के वो निर्माता-निर्देशक हैं, जिनके साथ हर एक्टर-एक्ट्रेस काम करना चाहती है। पिछले दिनों संजय अपनी पहली वेब सीरीज 'हीरामंडीः द डायमंड बाजार' को लेकर सुर्खियों में थे, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब वह एक एक्टर के उन्हें लेकर दिए एक बयान के बाद फिर चर्चा में आ गए हैं।

sanjay leela bhansali- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM संजय लीला भंसाली।

राजीव खंडेलवाल टीवी और हिंदी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। अभिनेता ने बतौर टीवी एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वह आज अपने करियर के जिस मुकाम पर हैं उससे सब भली-भांति वाकिफ हैं। राजीव इन दिनों अपने नए वेब शो 'शो टाइम' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया। राजीव खंडेलवाल ने अब हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, वो भी हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक-निर्माता संजय लीला भंसाली को लेकर। उन्होंने बताया कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें उस फिल्म  के लिए करीब 1 साल तक इंतजार करवाया, जो उन्होंने कभी शुरू ही नहीं की। संजय लीला भंसाली ने उन्हें अपनी इस फिल्म के लिए साइन कर लिया था।

चिनाब गांधी को लेकर क्या बोले राजीव खंडेलवाल?

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में राजीव खंडेलवाल ने इस फिल्म के बारे में बात की, जिसका नाम 'चेनाब गांधी' था। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए राजीव खंडेलवाल ने कहा- 'संजय लीला भंसाली एक रिस्पेक्टेड डायरेक्टर हैं। मैं उनसे 2009-10 के आस-पास मिला था और उस समय उन्हें मेरा लुक बहुत पसंद आया था। मैं उनसे मिलकर बहुत एक्साइटेड था, मैंने उनसे कहा कि अगर मेरे लायक कोई रोल हो तो मुझे बताइयेगा। फिर करीब 15 दिन बाद उन्होंने कन्फर्म किया कि मुझे एक रोल के लिए चुना गया है। फिल्म के डायरेक्टर विधु पुरी ने मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट नरेट की मुझे ये बहुत पसंद आई।'

अमिताभ बच्चन-विद्या बालन भी थे फिल्म का हिस्साः राजीव

'अमिताभ बच्चन और विद्या बालन भी इस फिल्म का पार्ट थे। मैं इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहता था, सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि ये संजय लीला भंसाली की फिल्म थी, बल्कि फिल्म की स्क्रिप्ट भी बेहद शानदार थी और मुझे इसे सुनकर ऐसा लग रहा था कि इसमें सब परफेक्ट है। मैंने विद्या के साथ पोस्टर के लिए फोटोशूट तक कर लिया था। मगर ये फिल्म कभी शुरू नहीं हो पाई। ये शायद सुनने में अजीब लगे, लेकिन मैं जिंदगी को इसी तरह संभालता हूं। जब मुझे बताया गया कि फिल्म नहीं बन रही है तो मैंने खुद को दिलासा दिया कि ऐसा हर किसी के साथ होता है। ये इंडस्ट्री का हिस्सा है, इसलिए मैं आगे बढ़ गया।'

बिना किसी शिकायत के आगे बढ़ गयाः राजीव खंडेलवाल

राजीव ने आगे कहा- 'मैं चिनाब गांधी प्रोजेक्ट को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित था और शायद इसीलिए ये मुझे हमेशा याद रहेगी। हालांकि, पहले मुझे इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी। करीब एक साल मैं इंतजार करता रहा, लेकिन जब मुझे पता चला कि ये फिल्म नहीं बन रही है तो मैं बिना किसी डिप्रेशन या शिकायत के आगे बढ़ गया। मुझे लगा कि मेरा एक साल बर्बाद हो गया, लेकिन फिर लगा जो भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, ऐसा उन सभी के साथ होता है। ये होना ही था।'

Latest Bollywood News