A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड राज कुंद्रा के घर ED की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुए थे गिरफ्तार, फिर बढ़ीं मुश्किलें

राज कुंद्रा के घर ED की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुए थे गिरफ्तार, फिर बढ़ीं मुश्किलें

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा के घर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा शुक्रवार, 29 नवंबर को सुबह छापेमारी हुई थी। राज कुंद्रा की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है। हालांकि, अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है।

Raj Kundra- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM राज कुंद्रा

राज कुंद्रा के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर नया अपडेट सामने आया है। 29 नवंबर को सुबह राज कुंद्रा के घर ईडी की रेड पड़ी थी, जिसके बाद से वह चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि सुबह 6 बजे शुरू हुई छापेमारी अभी भी जारी है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में की जा रही है। राज कुंद्रा के घर समेत उनके अन्य ठिकानों की भी तलाशी की जा रही है। इतना ही नहीं, जांच एजेंसी उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कई ठिकानों समेत 15 ठिकानों की जांच जारी है। इसी बीच अब शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा है कि एक्ट्रेस का नाम इस मामले में न घसीटा जाए।

शिल्पा शेट्टी के वकील का बयान

प्रशांत पाटिल ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि मेरी मुवक्किल श्रीमती शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। ये सच नहीं हैं। मेरी जानकारी के अनुसार, श्रीमती शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर प्रवर्तन निदेशालय का कोई छापा नहीं पड़ा है क्योंकि उनका किसी भी तरह के अपराध से कोई लेना-देना नहीं है। उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है। हालांकि, इस मामले में श्री राज कुंद्रा के खिलाफ जांच चल रही है और वह सच्चाई सामने लाने के लिए जांच में सहयोग कर रहे हैं। हम अनुरोध करते हैं कि इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम, तस्वीर या वीडियो इस्तेमाल न करें।'

ये है पूरा मामला?

साल 2017 में गेन बिटकॉइन नाम से एक इनवेस्टमेंट कंपनी लॉन्च की गई थी। इस कंपनी में बिटकॉइन को माइन करने के लिए लोगों से इनवेस्ट कराया गया था। जिसके बदले लोगों को 10 प्रतिशत का हैवी रिटर्न देने का वादा था। इस पोंजी स्कीम लोगों ने खूब पैसा लगाया। लेकिन 1 साल बाद ही 2018 में इस कंपनी की पोल खुल गई। जब लोगों का लगा पैसा डूबने लगा तो शिकायतें दर्ज हुईं। इसके बाद 2018 और 2019 में महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। जब ये मामला ईडी के पास पहुंचा तो अमित भारद्वाज समेत कई लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसी दौरान इस स्कैम के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज के खाते से 285 बिटकॉइन राज कुंद्रा को भेजे गए थे। जिसके बाद राज कुंद्रा का नाम भी इस मामले में शामिल हो गया। इन बिटकॉइन की कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अब इसी मामले में ईडी ने राज कुंद्रा के घर छापा मारा है।

Latest Bollywood News