R Madhavan Troll: आर माधवन (R Madhvan) इन दिनों अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ के साथ-साथ हाल ही में हुई अपनी ट्रोलिंग को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक तरफ जहां एक्टर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में लगातार बिज़ी चल रहे हैं, वहीं इसी बीच उनका एक बयान उन्हीं पर भारी पड़ता हुआ नजर आया। जिसके चलते सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ताने मारे।
दरअसल, हाल ही में एक्टर अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘इसरो (ISRO) ने अपने मंगल मिशन के दौरान पीएसलीवी C-25 रॉकेट को लॉन्च करने और उसे मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचाने में हिंदू पंचांग की मदद ली थी। माधवन ने यही ट्वीट तमिल भाषा में भी शेयर किया था। इस ट्वीट के सामने आते ही संगीतकार टी एम कृष्णा ने निराशा जताई और एक्टर पर तंज सकते हुए एक वीडियो और इसरो की वेबसाइट का एक लिंक भी शेयर किया ।
माधवन के इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। इतना ही नहीं यूजर्स ने एक्टर को चुप रहने तक की सलाह दे डाली। हालांकि वक्त रहते अपनी गलतियों को समझते हुए एक्टर ने नया ट्वीट करते हुए माफी मांग ली है।
Image Source : Twitter - @ActorMadhavanR Madhavan Tweet
आर माधवन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि - "ऑल्मनैक को पंचांग कहा...इसलिए मैं इसी लायक हूं। मुझसे गलती हुई...हालांकि इससे...इनकार नहीं किया जा सकता कि मंगल मिशन में हमने सिर्फ दो इंजनों से जो हासिल किया...वह अपने आपमें रिकॉर्ड है।"
आर माधवन की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो - रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट में एक्टर इसरो के एयरोस्पेस इंजीनियर, नंबी नारायणन की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को उन्होंने ही डायरेक्ट भी किया है।
ये भी पढ़िए
Latest Bollywood News