A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड न जॉन अब्राहिम न ही अक्षय कुमार, इस बॉलीवुड एक्टर ने खरीदी अनोखी बाइक, बने पहले सेलिब्रिटी

न जॉन अब्राहिम न ही अक्षय कुमार, इस बॉलीवुड एक्टर ने खरीदी अनोखी बाइक, बने पहले सेलिब्रिटी

बॉलीवुड स्टार आर माधवन लग्जरी कारों और मंहगी बाइक्स के शौकीन हैं। माधवन ने हाल ही में एक अनोखी बाइक खरीदी है और इस बाइक के मालिक बनने वाले पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं।

R madhvan- India TV Hindi Image Source : INSGTAGRAM आर माधवन

बॉलीवुड में कई स्टार्स बाइक राइड्स के शौकीन हैं। अक्षय कुमार से लेकर जॉन अब्राहिम तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी खुद भी कई तरह की बाइक खरीदते हैं और उन्हें चलाने सड़क पर भी निकल जाते हैं। लेकिन बॉलीवुड के एक और एक्टर हैं जिन्होंने एक अनोखी बाइक खरीदी है। इस बाइक को खरीदने वाले वे पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं। इस बाइक का नाम है ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200। इस बाइक को बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने खरीदा है। 

लग्जरी कारों और सुपरबाइक के शौकीन हैं आर माधवन

आर माधवन मुंबई में अपने लग्ज्यूरियस घर में रहते हैं और मंहगी कारों के भी शौकीन हैं। माधवन के पास कई बेहतरीन कारों का जखीरा है और सुपरबाइक्स भी खरीदते रहते हैं। माधवन के पास बीएमडब्ल्यू, ऑडी, रेंज रोवर समेत कई बेहतरीन कारों का कलेक्शन है। माधवन की तस्वीरों में भी ये कलेक्शन कई बार देखने को मिला है। इसके साथ ही माधवन बाइक्स भी शौकीन हैं। माधवन के पास BMW K1600 GTL और रोडमास्टर क्रूजर समेत कई बेहतरीन बाइक्स का भी कलेक्शन है। इसके साथ ही डुकाटी भी मौजूद है। 

टीवी से शुरू किया था करियर 

बता दें कि आर माधवन आज बॉलीवुड में एक बड़े स्टार बन गए हैं। लेकिन कभी अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। आर माधवन ने युले लव स्टोरीज, बनेगी अपनी बात, सुहाना सफर और आरोहण जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया। करीब 1 दर्जन टीवी सीरियल्स में काम करने के बाद आर माधवन साउथ की फिल्मों में चले गए और वहां अच्छे किरदार निभाने लगे। कई बेहतरीन फिल्मों में यादगार किरदार निभाकर आर माधवन ने यहां अपना नाम कमाया और फिर बॉलीवुड का रुख किया। साल 2001 में आर माधवन ने 'रहना है तेरे दिल में' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा और डेब्यू से ही छा गए। माधवन पहली ही फिल्म से बॉलीवुड के हीरो बन गए। इसके बाद माधवन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। लगातार फिल्में कर स्टार बन गए। माधवन ने अपने करियर में अब तक 92 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर लिया है। बीते साल माधवन की फिल्म हिसाब बराबर में दमदार एक्टिंग देखने को मिली थी। इसके साथ ही एक बेहतरीन फिल्म शैतान में माधवन में कामल का काम दिखाया था। इस फिल्म में माधवन ने एक नेगेटिव किरदार निभाया था और अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। 

Latest Bollywood News