A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Pushpa 2 Reloaded: अल्लू अर्जुन ने झन्नाटेदार फुटेज किया शेयर, 'पुष्पा 2 रीलोडेड' की बताई नई रिलीज डेट

Pushpa 2 Reloaded: अल्लू अर्जुन ने झन्नाटेदार फुटेज किया शेयर, 'पुष्पा 2 रीलोडेड' की बताई नई रिलीज डेट

'पुष्पा 2: द रूल' के निर्माताओं ने फिल्म में 20 मिनट का एक्सट्रा फुटेज जोड़ा है। यह फिल्म सिनेमाघरों में एक बार फिर से धमाका करने को तैयार है। अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2 रीलोडेड' की रिलीज को लेकर नया अपडेट शेयर किया है।

Allu Arjun- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM 'पुष्पा 2 रीलोडेड'

फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' अपनी रिलीज के बाद से ही भारतीय सिनेमाघरों में छाई हुई है। प्रशंसकों के बीच 'पुष्पा 3' की रिलीज को लेकर भी जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है। निर्माताओं ने फिल्म में जोड़कर 20 मिनट के अनदेखे फुटेज को रिलीज करने का नया प्लान बनाया है। अब साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने आधिकारिक तौर पर इंस्टाग्राम पर 'पुष्पा 2 रीलोडेड' वर्जन की एक झलक शेयर की है। ऑफिसियल तरीके से खुलासा कर दिया है कि 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' के पहले बहुत बड़ा धमाका होने वाला है।

पुष्पा 2 रीलोडेड इस दिन होगा रिलीज 

फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' में 20 मिनट का एक और फुटेज जोड़ा जाएगा। जी हां, 'पुष्पा 2 रीलोडेड' 17 जनवरी, 2025 को पूरी फिल्म के साथ रिलीज किया जा रहा है। कुछ सेकंड की झलक में पुष्पा, एसपी भंवर सिंह शेखावत के साथ जुबानी जंग करते नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद अब एक बार फिर से प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ गई है। बता दें कि पुष्पा 2 रीलोडेड वर्जन पहले 11 जनवरी को रिलीज होने वाला था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे टाल दिया गया।

पुष्पाराज और एसपी शेखावत में होगी जंग

प्रशंसकों के बीच फिल्म का बज बनाए रखने के लिए मेकर्स बड़ी स्क्रीन पर अब 20 मिनट का नया फुटेज 'पुष्पा 2' में जोड़ रहे हैं। इसमें पुष्पाराज और एसपी भंवर सिंह शेखावत खतरनाक और चौंका देने वाले स्टंट करते दिखाई देने वाले हैं जो चर्चा में बना हुआ है। 'पुष्पा 2: द रूल' फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है। यह पुष्पा और श्रीवल्ली के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है, जिसे अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने पेश किया है। फिल्म में फहाद फासिल, सुनील, जगदीश प्रताप बंदारी, धनंजय, राव रमेश और अनसूया भारद्वाज भी हैं।

पुष्पा 3 से पहले अल्लू अर्जुन का नया धमाका

'पुष्पा 2' में पुष्पाराज और श्रीवल्ली की लव स्टोरी और परिवार के लिए उनके प्यार को दिखाया गया था। यह फिल्म पुष्पा के अपनी पत्नी के लिए कुछ भी करने के दृढ़ संकल्प के इर्द-गिर्द घूमती है। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म का सबसे ज्यादा चर्चा में रहा प्रसिद्ध जतारा सीक्वेंस था, जिसमें अल्लू अर्जुन एक स्त्री के गेट-अप में नजर आए थे। 'पुष्पा 2: द रूल' के अंत में सस्पेंस के साथ तीसरे भाग 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' की घोषणा की।

Latest Bollywood News