A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पुराने किस्से : अमिताभ बच्चन ने सुनाया पिता हरिवंश राय की शादी का किस्सा, कहा बाबूजी ने की थी इंटरकास्ट मैरिज, सरोजिनी नायडू ने दिया था साथ

पुराने किस्से : अमिताभ बच्चन ने सुनाया पिता हरिवंश राय की शादी का किस्सा, कहा बाबूजी ने की थी इंटरकास्ट मैरिज, सरोजिनी नायडू ने दिया था साथ

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में खुलासा किया कि जब उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने इंटरकास्ट मैरिज की थी तो 'भारत कोकिला' सरोजिनी नायडू पहली ऐसी व्यक्ति थीं, जिन्होंने उनका साथ दिया था।

Amitabh Bachchan , Kaun Banega crorepati- India TV Hindi Image Source : DESIGN अमिताभ बच्चन के पिता ने की थी इंटरकास्ट मैरिज

पुराने किस्से: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को आज पूरी दुनिया पहचानती है। सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से ही नहीं बल्कि मशहूर भारतीय टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति की वजह से अमिताभ बच्चन को काफी शोहरत हासिल हुई। इस साल 15 अगस्त को अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन लेकर फिर से लोगों का मनोरंजन करने आ गए है। इस शो को लेकर बिग बी लागातार चर्चा में बने हुए हैं। कभी शो में आए कंटेस्टेंट को लेकर तो कभी अपने किस्सों को लेकर। इस शो पर बच्चन जी हमेशा लोगों से अपने जीवन की कई बातें साझा करते नजर आते हैं। ऐसे में हाल ही में बिग बी ने इस शो में अपने पिता हरिवंश राय की शादी को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। 

अमिताभ बच्चन के पिता ने की थी इंटरकास्ट मैरिज

अमिताभ बच्चन ने  केबीसी 15 के लेटेस्ट एपिसोड में इस बात का खुलासा किया की, उनके पिता हरिवंशराय बच्चन और मां तेजी ने इंटरकास्ट मैरिज की थी। दरअसल अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति 15' के दौरान ही पूछे गए एक सवाल पर अपने माता-पिता के ब्याह का जिक्र करते हैं। वह बताते हैं कि सरोजिनी नायडू उनके 'बाबूजी' की बहुत बड़ी फैन थीं। 'मैं थोड़ा झिझक रहा हूं ये कहते हुए कि वह मेरे बाबूजी की बहुत बड़ी फैन थीं। मेरे बाबूजी ने इंटरकास्ट मैरिज की थी। मेरी माताजी तेजी सिख परिवार से थीं और जब हम इलाहाबाद में रह रहे थे, उनकी शादी के बाद, तो उस जमाने में दूसरी जाति में शादी करना श्रॉप माना जाता था।'

इस तरह सरोजिनी नायडू ने जवाहरलाल नेहरू से करवाई थी हरिवंश राय की मुलाकात

अमिताभ बच्चन ने आगे बताया, ' उस समय लोग मेरे पिता के खिलाफ हो गए, जब वो मां को इलाहाबाद लेकर आए। तो सरोजिनी नायडू ही पहली शख्स थीं,जिन्होंने उनका साथ दिया था। उन्होंने उसी दौरान उनकी मुलाकात पंडिज जवाहरलाल नेहरू से करवाई, जो उस समय इलाहाबाद के आनंद भवन में रहते थे। इसके आगे बिग बी कहते हैं कि मुझे आज भी याद है कि किस तरह से उन्होंने मेरे पिता का परिचय करवाया था। उन्होंने पंडिज जवाहरलाल नेहरू से पिताजी को मिलवाते हुए कहा था, 'कवि और उसकी कविताओं से मिलिए।'

हरिवंश राय बच्चन ने की थीं दो शादियां

बता दें कि हरिवंश राय बच्चन अपने पिता की तीसरी संतान थे और उन्होंने दो शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी का नाम श्यामा था, जिनका निधन टीबी की लंबी बीमारी से हो गया था। इनके बाद उन्होंने तेजी सूरी से दूसरी शादी की, जो बाद में तेजी बच्चन बन गई  थीं। पहली पत्नी से हरिवंश राय बच्चन को कोई संतान नहीं हुई। तेजी से शादी के बाद उन्हें दो बेटे अमिताभ और अजिताभ हुए। 

 

 

Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ एनिवर्सरी पर गम में डूबे फैंस, जानिए एक्टर के जीवन से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में

Gadar 2 की सक्सेस पर अनुराग कश्यप ने किया रिएक्ट, कहा- इस वजह से सनी देओल की फिल्म ने मचाया गदर

स्टेज पर लड़खड़ाई कियारा आडवाणी, इवेंट में गिरते-गिरते बची एक्ट्रेस

 

 

Latest Bollywood News