Hindi Newsमनोरंजनबॉलीवुडमुश्किल वक्त में बॉलीवुड को बचाने के लिए आगे आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा कार्यकर्ताओं को दी ये सलाह
मुश्किल वक्त में बॉलीवुड को बचाने के लिए आगे आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा कार्यकर्ताओं को दी ये सलाह
Prime Minister Narendra Modi on Bollywood: बॉलीवुड की फिल्मों का लगातार विरोध हो रहा है, ऐसे में अब खुद पीएम मोदी ने इसे लेकर बात की है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को फिल्मों पर अनावश्यक टिप्पणी से बचने की सलाह दी है।
Published : Jan 18, 2023 13:32 IST, Updated : Jan 18, 2023, 13:32:20 IST
Prime Minister Narendra Modi on Bollywood: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से फिल्मों के बारे में 'अनावश्यक' टिप्पणी करने से परहेज करने को कहा है। उन्होंने मंगलवार को यहां दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अंतिम दिन संबोधित करते हुए यह बात कही। अपने संबोधन के दौरान, मोदी ने भाजपा सदस्यों से बोहरा, पसमांदा और सिख जैसे अल्पसंख्यकों सहित समाज के हर वर्ग तक पहुंचने और उनके लिए काम करने को कहा।
'पठान' को लेकर हुआ था विवाद
प्रधानमंत्री का बयान शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के हालिया विरोध के बीच आया है, जिसमें राम कदम और नरोत्तम मिश्रा जैसे कई भाजपा नेताओं ने 'बेशर्म रंग' गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा पोशाक को लेकर आलोचना की थी। यह गीत दीपिका द्वारा पहनी गई भगवा रंग की बिकनी के साथ-साथ कुछ दृश्यों के लिए खबरों में रहा है, जिसे कई राजनेताओं और ट्रोल्स ने अश्लील पाया।
रिपोर्ट्स के अनुसार के अनुसार, इसे लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि इससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची है, साथ ही और लोगों ने निर्माताओं की आलोचना भी की थी। उन्हें अभिनेत्री का लुक अश्लीलता का ओवरडोज लग रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म के बहिष्कार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।