A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड PS 1 Box Office Collection: मणि रत्नम की फिल्म लाई बॉक्स ऑफिस पर जलजला, पहले दिन ही तोड़े रिकॉर्ड्स

PS 1 Box Office Collection: मणि रत्नम की फिल्म लाई बॉक्स ऑफिस पर जलजला, पहले दिन ही तोड़े रिकॉर्ड्स

PS 1 Box Office Collection: मणि रत्नम की बिग बजट फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस हिला कर रख दिया है। फिल्म ने पहले ही दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

ponniyin selvan I Box Office Collection- India TV Hindi Image Source : TWITTER ponniyin selvan I Box Office Collection

Highlights

  • बॉक्स ऑफिस पर छाई PS1
  • दमदार कलेक्शन के साथ की धांसू ओपनिंग
  • जानिए पहले दिन की कमाई

Ponniyin Selvan I Box Office Collection Day 1: मणिरत्नम को एक मास्टर स्टोरीटेलर कहा जाता है। कल्कि के एक चर्चित उपन्यास पर आधारित 'पोन्नियिन सेलवन I' में उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित कर दिया है। मणिरत्नम ने 'पोन्नियिन सेलवन' के जरिए एक बार फिर लोगों को चोल सामराज्य की संपन्नता और भव्यता से रूबरू कराया है। फिल्म में रोमांच, साज़िश और ड्रामा का परफेक्ट कॉम्बो है, इसलिए फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर डाला है। फिल्म ऑल टाइम की सबसे बड़ी 4 नंबर की ओपनर के रूप में सामने आई है। 

बनीं चौथी बिगेस्ट ओपनर 

पोन्नियिन सेलवन 1 (Ponniyin Selvan I) ने बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से अब नए कीर्तिमान रचने 
शुरू कर दिए हैं। विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्थी और तृषा स्टारर 'पीएस 1' (PS1) के ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर बंपर शुरुआत की है। यह तमिल फिल्म के रूप में दुनिया भर में अब तक की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग है।

50-60 करोड़ की कमाई 

'पोन्नियिन सेलवन I' बॉक्स ऑफिस पहले दिन की कमाई को लेकर जो अनुमान सामने आए हैं उन्होंने साबित कर दिया है कि फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। एडवांस बुकिंग संख्या और शुरुआती रुझानों के अनुसार, मणिरत्नम की फिल्म के लिए पहले दिन बड़े पैमाने पर 50-60 करोड़ रुपए का जबरदस्त कलेक्शन किया है। 
 
ऐसे हैं कमाई के आंकड़े (अनुमानित)

तमिलनाडु: 22-25 करोड़ 
कर्नाटक: 5-6 करोड़
केरल : 2-3 करोड़ 
हिंदी : 1.5 से 2 करोड़ नेट
ऑल इंडिया: 35- 40 करोड़ 
ऑल वर्ल्ड: 35 करोड़+ 

दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी तमिल फिल्में

2.0 (तमिल, तेलुगु और हिंदी): 94 करोड़ 
कबाली (तमिल, तेलुगु और हिंदी): 87.5 करोड़
जानवर (तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी): 84.13 करोड़ 
PS 1 (तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी) - 70 से 75 करोड़ 
सरकार (तमिल और तेलुगु) - 67.2 करोड़
बिगिल (तमिल और तेलुगु)- 63.4 करोड़ 
विक्रम (तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी)- 56.68 करोड़ 
मास्टर (तमिल, तेलुगु और हिंदी) -52 करोड़ 
अन्नात्थे (तमिल और तेलुगु) - 51.5 करोड़ 
दरबार (तमिल, तेलुगु और हिंदी) - 51 करोड़ 
वलीमाई (तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी) - 50.5 करोड़ 

'पोन्नियिन सेलवन 1' स्क्रीन

आपको बता दें कि 'पोन्नियिन सेलवन 1' दुनिया भर में लगभग 3150 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। 

  1. तमिलनाडु में 600 स्क्रीन
  2. केरल में 200 स्क्रीन
  3. आंध्र/तेलंगाना में 550 स्क्रीन
  4. बाकी भारत में 1000 स्क्रीन और
  5. विदेशों में 800 स्क्रीन

'पोन्नियिन सेलवन 1' का बजट

'पोन्नियिन सेलवन' के दोनों भागों को बनाने के लिए 500 करोड़ के कुल बजट लगा है। इसलिए इस भाग के बजट की बात करें तो वह तकरीबन 250 करोड़ है। 'पोन्नियिन सेलवन 1' ने कुल मिलाकर 130 करोड़ का प्री-रिलीज़ बिजनेस किया है। 

Ponniyin Selvan twitter Review: नेटिजन को पसंद रही मणिरतनम की ऐतिहासिक कहानी, यूजर ने कहा- लॉकबसटर जीत पककी  

Vikram Vedha Box Office Collection Day 1: ऋतिक-सैफ की फिल्म ने ओपनिंग डे पर की औसत कमाई, जानें कितना हुआ कलेक्शन

Bigg Boss 16 Premiere: जानें कब और कहां देख सकेंगे 'बिग बॉस 16', बदले नियम के साथ देखें पूरी डीटेल्स

Latest Bollywood News