PM Modi को भाया ये राम गीत, इन कलाकारों की तारीफ में किया पोस्ट शेयर
इन दिनों पूरे देश में राम भजन को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भगवान श्रीराम का बेहद ही प्यारा भजन शेयर किया है। जिसके बाद से ये गाना हर तरफ ट्रेंड करने लगा है, सुनिए आप भी ये गाना जिसके मुरीद पीएम मोदी भी हो गए हैं।
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां तेजी से चल रही है। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है। जिसको लेकर सिर्फ अयोध्या ही नहीं पूरे देश में धूम मची हुई है। देश का कोना-कोना राममय हो गया है। राम के गीत लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। इंटरनेट मीडिया पर हर तरफ राम भजन ही देखने और सुनने को मिल रहे हैं। इसी बीच हाल ही में पीएम मोदी ने आज सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भगवान श्रीराम का बेहद ही प्यारा भजन शेयर किया है।इस भजन को शेयर करते हुए पीएम ने लिखा है, 'अयोध्या के साथ देशभर में आज हर ओर प्रभु श्री राम के स्वागत में मंगलगान हो रहा है। इस पुण्य अवसर पर राम लला की भक्ति से ओतप्रोत विकास जी और महेश कुकरेजा जी के राम भजन को आप भी जरूर सुनिए।'
पीएम की तारीफ से खुश हुए विकास और महेश
वहीं पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद हर कोई इस गाने को सुन रहा है, जिसके बाद से ये गाना हर तरफ ट्रेंड करने लगा है। वहीं पीएम मोदी से खुद के तारीफ सुनकर विकास और महेश कुकरेजा भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी के ट्वीट के बाद एक इंटरव्यू में बात चीत की है और अपनी खुशी जाहिर की है। TT विकास और महेश कुकरेजा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'यकीन नही हुआ सुबह बहन ने फोन किया की तुम्हारा गाना टीवी पर चल रहा है मुझे लगा प्रैंक है लेकिन फिर मैंने जब पीएम मोदी का पोस्ट देखा तो क्या बताऊं मेरे पास शब्द नहीं है। इसके बाद दोनों कलाकारों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'पीएम का ट्वीट मैं अपने होने वाले बच्चो को भी दिखाऊंगा और कहूंगा कि देखो तुम्हारे पापा की तारीफ पीएम ने की है। मोदी जी युवाओं को ऐसे ही प्रोत्साहित करते है, राम मंदिर बनने पर बहुत खुशी है।'
इतने लोगों को मिला है प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले स्वस्ति मेहुलस, जुबिन नौटियाल, पायल देव, मनोज मुंतशिर सहित कई गायकों के भजन भी शेयर कर चुके हैं।बता दें अयोध्या में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होंगे। वाराणसी के एक पुजारी, लक्ष्मी कांत दीक्षित, 22 जनवरी को राम लला के अभिषेक समारोह का मुख्य अनुष्ठान करेंगे। इस समारोह के लिए 8 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें राजनीति से लेकर फिल्मी जगत की भी तमाम हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। रजनीकांत, प्रभास, कंगना रनौत, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, सनी देओल, अजय देवगन, आयुष्मान खुराना, मधुर भंडारकर, संजय लीला भंसाली से लेकर कंगना रनौत,रणबीर कपूर, आलिया भट्ट जैसे कई सेलेब्स को भी इस खास दिन पर आने के लिए इनविटेशन मिल चुका है।
ये भी पढ़ें: