A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड PM मोदी और Kangana Ranaut ने किया The Kerala Story का समर्थन, तो इस एक्टर ने कसा तंज

PM मोदी और Kangana Ranaut ने किया The Kerala Story का समर्थन, तो इस एक्टर ने कसा तंज

पीएम मोदी और कंगना रनौत ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का समर्थन किया है। इसी बीच पीएम मोदी को एक एक्टर ने तंज कसा है। जिसका ट्वीट अब जमकर वायरल हो रहा है।

twitter- India TV Hindi Image Source : TWITTER PM Modi and Kangana Ranaut

फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बता दें फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवाद में घिर गई थी। फिल्म रिलीज होने से पहले वैसा ही मौहल देखने को मिला जैसा 'द कश्मीर' फाइल्स के समय था। बता दें लोगों का कहना है कि ये फिल्म केरल राज्‍य की छवि खराब करने की कोश‍िश कर रही है। वहीं पीएम मोदी और कंगना रनौत ने इस फिल्म का समर्थन किया है।

हाल ही में पीएम मोदी ने कर्नाटक के बल्लारी में जनसभा को संबोधित करते हुए फिल्म का समर्थन किया। उन्होंने बोला बीते कुछ वर्षों में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप पैदा हो गया है। बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती हैं, लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती। ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' की इन दिनों काफी चर्चा है। कहते हैं कि केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकवादियों की नीति पर आधारित है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर सबसे प्रमुख आवश्यकता है। कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना भी उतना ही जरूरी है। भाजपा हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है। 

Kangana Ranaut ने शेयर किया हद से ज्यादा खूबसूरत अवतार, अनुपम खेर ने बांधे तारीफों के पुल

पीएम मोदी के इस वीडियो को प्रकाश राज ने शेयर करते हुए लिखा,”फिल्म प्रमोशन में भी उतरे प्रचार मंत्री..#Justasking”। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि फिल्म में आईएसआईएस के अलावा किसी के बारे में गलत नहीं दिखाया गया है अगर ये बात हाईकोर्ट कह रहा है तो सही होगा। फिल्म में ISIS के अलावा किसी के बारे में गलत नहीं दिखाया गया है। अगर फिर भी लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं तो आईएसएस नहीं वह खुद आतंकी हैं।

Anupamaa Upcoming 5 Major Twist: अधिक उठाएगा पाखी पर हाथ, आएंगे ये बड़े ट्विस्ट

‘द केरल स्‍टोरी’ सुदीप्तो सेन द्वारा डायरेक्ट की गई और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म है। ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल प्ले किया हैं। 40 करोड़ की लागत से बनी सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' 4 लड़कियों की कहानी पर आधारित है जिसमें 3 का ब्रेनवाश कर उन्हें दूसरे धर्म से ले जाकर उनका शोषण किया जा रहा दिखाया गया है। इस फिल्म को जहां एक पक्ष सही कहानी बता कर इसका प्रचार कर रहा है तो दूसरा पक्ष इसे मनगढ़ंत बताता नजर आ रहा है।

Latest Bollywood News