A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पवन कल्याण ने भैया चिरंजीवी और भाभी को किया साष्टांग प्रणाम, कोनिडेला परिवार में हुआ ग्रैंड वेलकम

पवन कल्याण ने भैया चिरंजीवी और भाभी को किया साष्टांग प्रणाम, कोनिडेला परिवार में हुआ ग्रैंड वेलकम

जनसेना पार्टी (जेएसपी) चीफ पवन कल्याण आज जब हैदराबाद में अपने घर पहुंचे तो उनके पूरे परिवार ने उनका जोरदार स्वागत किया। पवन कल्याण ने इस दौरान भैया चिरंजीवी और भाभी के साथ ही मां को साष्टांग प्रणाम किया।

pawan kalyan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM पवन कल्याण ने भाई-भाभी को किया साष्टांग प्रणाम।

जनसेना पार्टी (जेएसपी) चीफ पवन कल्याण ने राज्य चुनावों में शानदार जीत हासिल की, जिसके बाद पूरे आंध्र प्रदेश में जश्न के माहौल के साथ ही साउथ सिनेमा और कोनिडेला परिवार में भी सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण का पहले उनकी पत्नी अन्ना लेझनेवा ने स्वागत किया था और अब उनके भाई-भाभी और पूरे कोनिडेला परिवार ने ग्रैंड स्टाइल में स्वागत किया है। राजनीतिक सफर के दौरान उनका परिवार उनका दृढ़ समर्थक समर्थक रहा। चुनाव जीतने के बाद जब गुरुवार को पवन कल्याण हैदराबाद अपने घर पहुंचे तो उनके स्वागत में खूब तैयारियां की गई थीं। धमाकेदार स्वागत के बीच वो घर पहुंचे और अपने बड़े भाई और मेगा स्टार चिरंजीवी को साष्टांग प्रणाम किया। इसके बाद वो अपनी भाभी और मां को भी साष्टांग प्रणाम करते नजर आए। 

जोरदार स्वागत का वीडियो आया सामने

दिल्ली में एनडीए गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के बाद जब पवन घर पहुंचे तो उनका फूल-मालाओं से स्वागत हुआ। इसके बाद उन्होंने फैमिली के साथ मिलकर बड़ा केक भी काटा। चिरंजीवी, रामचरण, पवन कल्याण और परिवार के बाकी सदस्यों ने सेलिब्रेशन के बीच ही तस्वीरें क्लिक कीं। सभी खुशी से झूमते दिखे। पवन कल्याण की ऐतिहासिक जीत ने पूरी तेलुगु इंडस्ट्री को काफी उत्साहित कर दिया है और उन्हें इसके लिए बधाइयां मिल रही हैं। वैसे वायरल हो रहे इस वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि चिरंजीवी ने पोस्ट किया है। उन्होंने इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, 'मेरे प्यारे भाई का भावनात्मक रूप से स्वागत है एक वास्तविक जीवन का 'पावर स्टार'। एक हीरो की घर वापसी। भगवान भला करे!'

यहां देखें वीडियो 

जनसेना पार्टी ने हासिल की इतनी सीटें

बता दें, पवन कल्याण की जनसेना पार्टी आंध्र प्रदेश विधानसभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। एनडीए एलायंस का हिस्सा जनसेना पार्टी ने लोकसभा में भी दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे और दोनों पर ही विजय हासिल की। विधानसभा की बात करें तो 21 सीटें पार्टी ने हासिल की हैं। इन्होंने 21 सीटों पर ही प्रत्याशी उतारे भी थे। इसके अनुसार पार्टी को 100 प्रतिशत सफलता हासिल हुई है। बात करें, पवन कल्याण की तो वो खुद पीतमपुरा सीट से चुनावी मैदान में थे और उन्होंने 70279 वोटों से जीत हासिल की है। उन्हें 134394 वोट पड़े हैं

Latest Bollywood News