A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना, फिल्म 'इश्‍क विश्‍क रिबाउंड' से फर्स्‍ट लुक हुआ रिवील

बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना, फिल्म 'इश्‍क विश्‍क रिबाउंड' से फर्स्‍ट लुक हुआ रिवील

ऋतिक रोशन की खूबसूरत चचेरी बहन पश्मीना बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार है। वो जल्द ही फिल्म 'इश्‍क विश्‍क रिबाउंड' में नजर आने वाली है। फिल्म से उनका फर्स्‍ट लुक भी आउट हो चुका है। वहीं फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

Pashmina roshan- India TV Hindi Image Source : X पश्‍मीना के डेब्‍यू फिल्‍म की पहली झलक आई सामने

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं। ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का टॉम क्रूज भी कहा जाता हैं। ऋतिक रोशन एक सुपरस्टार के साथ- साथ गुड लुकिंग तो हैं ही साथ ही उनका दमदार ऐक्टिंग भी दर्शकों को बहुत पसंद आता है। ऋतिक रोशन फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम तो हैं ही,वहीं अब उनकी बहन भी बाॅलीवुड में धमाल मचाने आ रही हैं। 

पश्मीना के लुक ने चुराई लाइमलाइट

जी हां, हम ऋतिक रोशन की कजिन सिस्टर पश्मीना रोशन की बात कर रहे हैं जो लंबे समय से बाॅलीवुड में डेब्यू करने को लेकर चर्चा में हैं। वहीं अब वो फिल्मों में अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पश्मीना जल्द ही फिल्म 'इश्‍क विश्‍क रिबाउंड' से अपना डेब्यू करने वाली हैं। शार्ट स्कर्ट में वो काफी हसीन दिख रही हैं। अब पश्मीना का ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं पश्मिना के अलावा फिल्म से रोहित, जिबरान खान और नैना ग्रेवाल का लुक भी सामने आ चुका है। सभी अपने लुक में काफी अच्छे दिख रहे हैं।  वहीं फिल्म मेकर्स ने स्टार्स के लुक के अलावा फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है। 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

जहां पहले यह फिल्म 28 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह मूवी 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि साल 2003 में आई शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर फिल्म 'इश्क विश्क' को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब कई सालों बाद इसका रिबूट बनकर तैयार है।जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। 

Latest Bollywood News