मनोज बाजपेयी की चप्पल ने बदली पंकज त्रिपाठी की किस्मत, आप की अदालत में एक्टर ने किया खुलासा
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी 'आप की अदालत' के कटघरे में इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के तीखे सवालों का जवाब देते नजर आए। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म और अपने फिल्मी करियर पर बात की। इसी दौरान उन्होंने मनोज बाजपेयी की चप्पल से जुड़ा किस्मत बदलने वाला किस्सा भी सुनाया।
बॉलीवुड के शानदार अभिनेता पंकज त्रिपाठी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने छोटे से रोल से भी लोगों पर छाप छोड़ने के बाद अब पंकज अकेले के दम पर फिल्में चलाने लगे हैं। अपने स्क्रीन प्रेसेन्स से पंकज त्रिपाठी बहुत सहज और सरल तरीके से हर किरदार को अपना बना लेते हैं। 'रन' फिल्म में 'कौआ बिरयानी' वाले अपने छोटे से रोल से लेकर ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में सुल्तान कुरैशी के किरदार से उन्होंने दर्शकों का इस कदर दिल जीता कि उन्हें फिल्मों में बड़े, टिकाऊ और दमदार किरदार मिलने लगे। 'मिर्जापुर' वाला किरदार तो लोगों को इस कदर पसंद आया कि आज वो हर घर में 'कालीन भैया' के नाम से चर्चित हो गए हैं। अपने हर रोल को यादगार बनाने वाले पंकज त्रिपाठी अब लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' के कटघरे में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों का सामना करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मै अटल हूं' के साथ ही कई मनोरंजक और अनसुने किस्से भी सुनाए।
होटल में काम करते थे पंकज त्रिपाठी
शो में बातचीत के दौरान होटल में काम करने की बात सामने आई। इस पर पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'होटल में मैं रसोई में था। पहले तो ट्रेनी था। छह सात महीने अलग-अलग डिपार्टमेंट में रहा, कॉन्टिनेंटल में, चाइनीज में, पेंट्री बेकरी में ज्यादा था। इसी दौरान मेरा एक शेफ था उसको रियलाइज हुआ कि मुझे सुपरवाइजर बना देना चाहिए। उनका लगा कि मैं आदमियों को अच्छा मैनेज करता हूं और एंटरटेन करता हूं तो एक साल किचन सुपरवाइजर भी रहा।'
यहां देखें वीडियो-
... तो ऐसे बदली मनोज वाजपेयी की तकदीर
में बातचीत आगे बढ़ी और सवाल मनोज वायपेयी की चप्पले से जुड़ा आया। इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने सवाल किया, 'आपने वहां भी शरारत की। मनोज वाजपेयी के जूते चुरा लिए?' इसके जवाब में पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'तो गुरु भक्ति में उठाए थे। आप चाहते हैं गुरु की निशानी कुछ रह जाए ...तो गुरु जी होटल चेकआउट करके चले गए थे और उनका एक रबड़ का स्लीपर छूट गई थी तो हाउसकीपिंग वाले ने मुझे बताया। मैं उनके रूम में सर्विस करने गया था। पैर छुआ और बोला आपको कोई दिक्कत हो तो बताएं, जो खाना चाहिए मुझे बताइएगा। इसलिए मैं बोला जो चप्पल उनकी छूट गई हाउसकीपिंग में मुझे दे दो। मैं कम से कम गुरु के खड़ाऊ में पैर डालने की प्रैक्टिस तो करूं तो इसलिए मैं ले आया था। वह बोला कि अगर कहीं क्लेम कर दे तो? तो मैं बोला नया ब्रांडेड खरीदकर उनको कुरियर करवा देंगे। इसी ब्रांड की चप्पल...' इसी पर पूछा गया कि क्या उन्होंने क्लेम किया, जिसके जवाब में पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'उन्हें तो पता भी नहीं था और उस चप्पल ने मेरी तकदीर बदल दी।'
'आप की अदालत' के नाम दर्ज हैं कई बड़े कीर्तिमान
'आप की अदालत' में करीब 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो 'आप की अदालत' के वीडियो 172 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ इकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड के साथ सारा तेंदुलकर ने की पार्टी, सामने आया वीडियो