A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इंजीनियर बनने की चाहत में बिहार से आया दिल्ली, बार-बार हुआ फेल, फिर ऐसे बन गया 'पंचायत' का बनराकस

इंजीनियर बनने की चाहत में बिहार से आया दिल्ली, बार-बार हुआ फेल, फिर ऐसे बन गया 'पंचायत' का बनराकस

'पंचायत' सीरीज के हर सीजन में लोगों का दिल जीतने वाले बनराकस यानी दुर्गेश कुमार कोई ऐसे-वैसे एक्टर नहीं हैं, बल्कि उन्होंने एनएसडी से पढ़ाई की है, लेकिन एक्टर बनने से पहले उनका सपना कुछ और ही था, जो वो पूरा न कर सके।

vanrakas- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM दुर्गेश कुमार।

'पंचायत सीजन 3' की रिलीज के साथ ही न सिर्फ 'फुलेरा गांव' बल्कि फुलेरा गांव के रहने वाले भी चर्चा में आ गए हैं। इसी के चलते सबसे ज्यादा सुर्खियां 'बनराकस' बटोर रहा है, जो हर काम में टांग अड़ाता रहा है। इस किरदार को थिएटर के मंच पर महारत हासिल करने वाले दुर्गेश कुमार ने निभाया है। दुर्गेश अपने कई किरदारों के लिए जाने जाते हैं। लोग उन्हें 'हाईवे', 'सुल्तान', 'संजू', 'भक्षक' में छोटे मगर चोट करने वाले किरदारों के लिए जानते हैं। हाल में ही उन्हें 'लापता लेडीज' में सहायक पुलिसवाले की भूमिका में देखा गया। इस रोल को भी काफी पसंद किया गया। 'पंचायत' सीरीज में दुर्गेश का काम लोगों को इस कदर पसंद आया कि वो लीड एक्टर जितने ही पॉपुलर हो गए। इतना ही नहीं दुर्गेश सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं। आए दिन उनके मीम बनते रहते हैं। 

बिहार से आए थे दिल्ली

बिहार के दरभंगा जिले के दुर्गेश कुमार रहने वाले हैं। एक इंटरव्यू में दुर्गेश ने खुलासा किया था कि वो साल 2001 में दिल्ली आए थे। उनके मन में एक ख्वाब था जिसे वो पूरा करने की चाहत लिए दिल्ली पहुंचे। दरअसल दुर्गेश कुमार एक्टर नहीं तब इंजीनियर बनना चाहते थे। हर बिहारी की तरह ही वो बड़े शहर में अपने सपनों को पंख देने पहुंचे थे। दुर्गेश दिल्ली आने के बाद लगातार इंजीनियरिंग की तैयारी करते रहे। उन्होंने दो-तीन बार एंट्रेंस टेस्ट दिए, लेकिन पास नहीं हो सके और किसी भी कॉलेज की काउंसलिंग में उनका नाम नहीं आया। ऐसे में वो निराश हुए, लेकिन इस दौरान उनका साथ उनके भाई ने दिया। एक्टर के भाई ने उन्हें सलाह दी कि वो थिएटर ज्वाइव करें। 

इस तरह बने एक्टर

ऐसे में दुर्गेश ने अपने भाई की सलाह मान ली और वो हर दिन थिएटर जाने लगे, लेकिन उन्हेंने इंजीनियर बनने का सपना नहीं छोड़ा। थिएटर के साथ ही उनकी तैयारी भी जारी रही। दिनभर तैयारी करने के बाद हर शाम दुर्गेश शिएटर जाते थे। इंजीनियर बनने में उन्हें सफलता जब नहीं मिली तो उन्होंने श्रीराम एक्टिंग सेंटर से कोर्स किया और फिर एनएसडी की राह चुन ली। वही ड्रामा स्कूल जहां से नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, इरफान खान जैसे कई दिग्गज कलाकार निकले हैं। परिवार ने उनका साथ दिया। उनके भाई उन्हें लगातार प्रोत्साहित करते रहे। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से डिप्लोमा हासिल करने के साथ ही उन्होंने 35 से भी अधिक नाटकों में काम किया। 

इस फिल्म में नजर आएंगे दुर्गेश

बड़े पर्दे पर दुर्गेश कुमार ने 'हाईवे' से डेब्यू किया। अब दुर्गेश फिल्मों में काम करने के साथ ही अपनी थिएटर कंपनी चलाते हैं, जहां वो युवाओं को ट्रेनिंग भी देते हैं। उनकी इस कंपनी का नाम 'द पुअर थिएटर कंपनी' है। एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपना रोल मॉडल मानते हैं। 'लापता लेडीज' और 'पंचायत 3' के बाद अब दुर्देश कुमार आमिर खान के बेटे जुनैद के साथ 'महाराज' में नजर आएंगे। ये फिल्म जुनैद की डेब्यू फिल्म है। ये 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी

Latest Bollywood News