संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी 'हीरामंडी' वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा ने रिहाना और फरीदन जान का रोल कर सीरीज में जान भर दी। जहां एक तरफ सोनाक्षी इस सीरीज में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का जीत रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सीरीज में 'तिलस्मी बाहें' गाने पर उनका डांस भी लोगों को दीवाना बना गया।आज 'हीरामंडी' की रिहाना अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन पर एक्ट्रेस को हर कोई जन्मदिन की बधाई दे रहा है। इसी बीच अब हाल ही में उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने भी उन्हें बडे़ ही खास अंदाज में सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है।
जहीर ने इस अंदाज में किया सोनाक्षी को बर्थडे विश
जहीर ने अपने इंस्टा पर सोनाक्षी के साथ कई फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में दोनों किसी पार्टी में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो दोनों के किसी वेकेशन के दौरान की लग रही है, जिसमें दोनों स्माइल करते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बाकी दोनों तस्वीरों में भी कपल के बीच बेहद ही खास केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। एक्ट्रेस संग इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जहीर ने कैप्शन में लिखा कि- 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं Sonzz।' वहीं जहीर का पोस्ट पर सोनाक्षी ने भी रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने उनके पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में कई इमोजी शेयर किए। बता दें कि सोनाक्षी -जहीर एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। कई बार इन्हें पार्टी और इवेंट्स में साथ देखा जाता है। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन इसी तरह अक्सर कई मौकों पर दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आ जाते हैं।
सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट
अगर सोनाक्षी सिन्हा के काम की बात करें तो उन्हें हाल ही में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरामंडी' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने दो किरदार निभाए थे।अब एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दिखाई देंगी।
Latest Bollywood News