मंडी सांसद एक्ट्रेस कंगना रनौत पर बीते दिन एयरपोर्ट पर हमला हुआ। एक्ट्रेस अपने संसदीय क्षेत्र से दिल्ली के लिए रवाना हो रही थीं। फ्लाइट पकड़ने के लिए जब कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं तो उन पर एक महिला सीआईएसएफ जवान ने हमला कर दिया। एक्ट्रेस का दावा है कि महिला ने उन्हें थप्पड़ मारा है। कंगना रनौत के इस मुद्दे को उठाने के बाद ही महिला जवान पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया। महिला जवान और कंगना दोनों ने ही हमले की वजह किसान आंदोलन पर उनकी पुरानी टिप्पणी को बताया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर झट से वायरल हो गया। लोग इसे बार-बार देखने लगे और इसी बीच लोगों ने इस घटना के दौरान हुई एक और घटना भी देख ली। जी हां, जिस वक्त कंगना पर हमला हुआ ठीक उसी वक्त और उसी जगह एक और महिला को थप्पड़ मारा गया जो वायरल हुए वीडियो में रिकॉर्ड हो गया है।
एक और महिला को पड़ा थप्पड़
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना रनौत लोगों से घिरी हुई हैं। इसी धक्का-मुक्की के बीच ही एक महिला ब्लैक आउटफिट में उनके करीब खड़ी है। वीडियो देखकर जाहिर हो रहा है कि महिला उन्हें जानती है। इस दौरान हिमाचली टोपी लगाए एक और शक्ख खड़ा नजर आ रहा है। ये शख्स काले कपड़े वाली उस महिला को एक थप्पड़ रसीद कर दे देता है। एक पल के लिए महिला सकपका जाती है और समझ नहीं पाती की आखिर क्या हुआ। इसी बीच कंगना रनौत पलटती हैं और दूसरी ओर चल पड़ती हैं। काले कपड़े वाली महिला और उसे मारने वाला शख्स साथ ही चल पड़ते हैं। वीडियो देखकर लग रहा है कि दोनों ही कंगना रनौत के साथ हैं। वैसे कई और वीडियो भी सामने आए जिसमें हिमाचली टोपी वाला शख्स कंगना को भीड़ के बीच से निकालता दिख रहा है। अब ये शख्स कौन है, क्या ये कंगना का करीबी है? इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
यहां देखें वीडियो
लोगों का रिएक्शन
फिलहाल इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर नई चर्चा हो रही है कि कंगना रनौत के साथ ही एक और महिला को भी थप्पड़ पड़ा है। एक शख्स ने लिखा, 'कंगना को थप्पड़ पड़ते तो नहीं दिख रहा, लेकिन इसे जरूर पड़ा है।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'कंगना के टीम वालों को भी मार पड़ी क्या?' इसके अलवा एक और शख्स ने लिखा, 'कंगना नहीं, लगता है इसे ही थप्पड़ पड़ा है।'
कंगना का रिएक्शन
बता दें, अभिनेता से नेता बनीं मंडी सांसद कंगना रनौत को हाल में ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ पड़ा। इसका वीडियो भी सामने आया जो झट से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके कुछ वक्त बाद ही एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना रिएक्शन भी साझा किया और बताया कि ये एक उग्र हमला था और महिला ने उन पर किसान आंदोलन पर टिप्पणी करने की वजह से हमला किया। एक्ट्रेस ने इस मामले का खालिस्तानी गतिविधियों से भी जोड़ने की कोशिश की है।
Latest Bollywood News