A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अमिताभ ही नहीं, उनकी मां तेजी बच्चन भी दे चुकी हैं कल्ट क्लासिक, 48 साल पहले आई फिल्म ने रचा था इतिहास

अमिताभ ही नहीं, उनकी मां तेजी बच्चन भी दे चुकी हैं कल्ट क्लासिक, 48 साल पहले आई फिल्म ने रचा था इतिहास

अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा में 5 दशक से ज्यादा का समय हो गया है। अपने फिल्मी सफर में अमिताभ बच्चन ने हर फेज देखा है और तब जाकर इंडस्ट्री में महानायक के तौर पर अपनी पहचान बनाई। लेकिन, क्या आप जानते हैं उनकी मां तेजी बच्चन को भी थिएटर्स और प्ले का काफी शौक था और वह एक फइल्म का भी हिस्सा थीं।

amitabh bachchan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अमिताभ बच्चन की फिल्म में नजर आए थे उनके माता-पिता

अमिताभ बच्चन ने 1969 में सिनेमा जगत में अपनी शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' थी। उनके फिल्मी सफर के बारे में कौन नहीं जानता। जब अमिताभ स्टार नहीं बने थे, उनके माता-पिता देश-दुनिया का जाना-माना नाम थे। अपने जबरदस्त अभिनय के साथ अमिताभ बच्चन ने खूब प्यार और शोहरत हासिल की। हालांकि, बिग बी ने अपने करियर में हर तरह का फेज देखा है। एक समय ऐसा भी था जब उनकी सभी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। बैक टू बैक फ्लॉप के बाद 'जंजीर' आई, जिसने उनके सिमटे पड़े करियर को नए पंख दिए। अमिताभ बच्चन की जर्नी के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी मां तेजी बच्चन को भी थिएटर्स और प्ले का काफी शौक था। यही नहीं, वह एक कल्ट क्लासिक का हिस्सा भी थीं। तेजी बच्चन की जयंती के मौके पर आपको उनकी इस फिल्म के बारे में बताते हैं।  

अमिताभ बच्चन की फिल्म में दिखी थीं तेजी बच्चन

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो 1976 में रिलीज हुई थी और फिर क्लासिक क्लट साबित हुई थी। इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया था, बल्कि उनके बेटे यानी अमिताभ बच्चन की भी इमेज को बदलकर रख दिया था। इस फिल्म में सिर्फ तेजी बच्चन ही नहीं, बिग बी के पिता और दिवंगत लेखक-कवि हरिवंश राय बच्चन ने भी अभिनय किया था। यानी अमिताभ बच्चन ही नहीं, उनके माता-पिता भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं।

बिग बी के साथ नजर आए ये कलाकार

तेजी बच्चन और हरिवंश राय बच्चन अपने बेटे और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'कभी-कभी' में अभिनय करते दिखे थे। इस फिल्म में बिग बी के साथ राखी गुलजार लीड रोल में थीं। यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। फिल्म में अमिताभ और राखी के अलावा ऋषि कपूर, शशि कपूर, नीतू सिंह, सिमी ग्रेवाल और वहीदा रहमान जैसे कलाकार भी थे। ये फिल्म अपनी कहानी के साथ-साथ सुपरहिट गानों के लिए भी मशहूर है। इस फिल्म में 4-5 नहीं 9 गाने थे और ये 3 घंटे 57 मिनट लंबी थी।

Image Source : Instagramफिल्म के एक सीन में हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन

साल की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

इसी फिल्म के एक सीन में अमिताभ बच्चन के माता-पिता यानी तेजी बच्चन और हरिवंशराय बच्चन भी नजर आए थे। सीन में उन्होंने राखी के माता-पिता का रोल प्ले किया था और वह फिल्म के उस सीन में नजर आते हैं,जिसमें दोनों अपनी बेटी पूजा (राखी) की शादी विजय (शशि कपूर) से कराते हैं। 1976 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और कमाई के मामले में ये साल की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। 60 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 2 करोड़ का बिजनेस किया था।

एंग्री यंग मैन बने रोमांटिक हीरो

यश चोपड़ा को इस फिल्म को बनाने का ख्याल महान गीतकार साहिर लुधियानवी की सालों पुरानी कविता पढ़कर आया, जिसका टाइटल 'कभी-कभी' ही था। कभी-कभी के लिए यश चोपड़ा और अमिताभ बच्चन दोनों ने बड़ा रिस्क लिया था, क्योंकि ये वो दौर था जब अमिताभ क छवि एंग्री यंग मैन वाली बनी थी और दर्शकों को उनका ये अंदाज पसंद आ रहा था। ऐसे एक्टर को कविता पढ़ता देख दर्शकों का क्या रिएक्शन होगा, यश चोपड़ा और अमिताभ बच्चन में से किसी को इसका नहीं पता था।

Latest Bollywood News