‘झलक दिखला जा’ अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर से दस्तक देने जा रहा है। इस बार शो में बतौर जज कौन-कौन नज़र आएगा ये भी साफ हो गया है। माधूरी दीक्षित और करण जौहर के साथ इस बार जज की कुर्सी पर नोरा फतेही भी बैठी हुई नज़र आने वाली हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब नोरा बतौर जज नज़र आएंगी। इससे पहले भी एक्ट्रेस कई डांस शोज़ को जज कर चुकी हैं। लेकिन खास बात ये है कि नोरा इस शो में पहले कंटेस्टेंट के रूप में भी नजर आ चुकी हैं।
‘झलक दिखला जा’ का ये 10वां सीज़न होगा। शो को लेकर माधुरी काफी एक्साइटिड हैं। उनका कहना है कि ‘‘झलक दिखला जा’ सभी मशहूर हस्तियों के लिए अपने प्रशंसकों से जुड़ने और अपने अनदेखे डांस अवतार को दिखाने का एक बड़ा मंच है। मैंने कई नॉन डांसर को शो में महान डांसर के रूप में विकसित होते देखा है।
माधूरी ने आगे कहा कि - ‘‘पिछले चार सीजन को जज करने के बाद, यह शो मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह रखता है। यह मेरे लिए घर वापसी जैसा लगता है। करण जौहर और नोरा फतेही के शामिल होने के साथ, यह शो आग लगने वाला हैं।’’
वहीं शो की जज बनकर नोरा भी बेहद खुश हैं। अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि - मेरे लिए लाइफ घूम गई सी गई है, क्योंकि मैं एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी हूं और अब इसी शो में जज की भूमिका निभाने जा रही हूं।
ये भी पढ़िए -
Latest Bollywood News