नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिलबर गर्ल Nora Farehi के डांस के दीवाने पूरे देश में ही नहीं दुनिया भर में हैं। इसलिए अब इंटरनेशनल इवेंट्स भी उनके बिना अधूरे रहते हैं। इसलिए नोरा ने हाल ही में FIFA World Cup 2022 में लाइव परफॉर्म किया था। जहां से उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन इनमें से एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है जिसे देखकर नोरा के फैंस को काफी गुस्सा आ गया है।
आखिर क्या है नोरा के इस वीडियो में
जो भी वीडियोज सामने आए हैं यह साफ नजर आ रहा है कि फीफा वर्ल्ड कप में नोरा ने स्टेज पर आग लगा दी थी। उन्होंने काफी दमदार परफॉमेंस दी। जिसके बाद पूरे स्टेडियम लोग उनकी तारीफ में नोरा, नोरा चिल्लाते दिख रहे थे। लेकिन जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं उसमें एक बंदा नोरा फतेही की परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें कुछ पीछे से अजीब तरह से छूता नजर आ रहा है। अब लोग इसे घिनौनी हरकत बताकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।
आए ऐसे ऐसे कमेंट्स
नोरा फतेही के कई सारे फैंस इस वीडियो को शेयर करके इस शख्स पर नाराजगी जता रहा हैं। कोई इसे अश्लील हरकत बता रहा है तो किसी ने इसे आयोजकों की कमी का नतीजा बताया है। वहीं कुछ ने इस शख्स को सजा मिलने की बात कही है।
Singham Again: बाजीराव सिंघम बन फिर लौटेंगे अजय देवगन, बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धमाल
बैकग्राउंड डांसर ने क्यों की ऐसी हरकत
अब अगर हम इस वीडियो को गौर से देखते हैं तो फेस्टिवल में परफॉर्म करती नोरा के साथ ही वह शख्स बतौर बैकग्राउंड डांसर नाचता दिख रहा है। जब वह साकी साकी पर एकदम आग लगा देने वाला डांस करती करने के बाद रुकती हैं तो वह आगे आकर छुकता है और नोरा को छूता है। ऐसे में कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि वह नोरा की ड्रेस ठीक कर रहा होगा या फिर वह नोरा का माइक सेट कर रहा होगा।
Shah Rukh Khan ने मक्का पहुंचकर किया उमरा, तीर्थयात्रा के दौरान सफेद चादर पहने हुए तस्वीरें वायरल
Latest Bollywood News