A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड लॉस एंजिल्स की आग में फंसी बॉलीवुड डीवा, जान बचाकर निकली, वीडियो बनाकर दिखाया भयानक मंजर

लॉस एंजिल्स की आग में फंसी बॉलीवुड डीवा, जान बचाकर निकली, वीडियो बनाकर दिखाया भयानक मंजर

बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा और उनकी टीम को जंगल की आग के कारण लॉस एंजिल्स के होटल से निकाला गया। अभिनेत्री ने इसका चौंकाने वाला वीडियो साझा किया है। उन्होंने पूरा अनुभन भी बताया है।

Nora fatehi, Los Angeles fire- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM नोरा फतेही और लॉस एंजिल्स में लगी आग।

बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही ने हाल ही चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट किया है। उनका ये वीडियो देख उनके चाहने वाले हैरत में पड़ गए हैं। वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया कि लॉस एंजिल्स में लगी आग के कारण उन्हें और उनकी टीम को होटल खाली करने के लिए कहा गया था। लगभग दो मिनट के इस वीडियो में नोरा फतेही ने पूरी दास्तां सुनाई और वहां के हालत भी दिखाए हैं। काम के सिलसिले में एक्ट्रेस लॉस एंजिल्स गई हुई थीं। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जंगल की धधकती आग दिखाई। एक्ट्रेस का अनुभव देखने के बाद उनके फैंस ये जानने के लिए बेताब हो गए कि वो वहां से कब वापसी करेंगी।

जान बचाकर निकलीं एक्ट्रेस

वीडियो में नोरा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं एलए में हूं और जंगल की आग बहुत भयानक है। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। यह पागलपन है, हमें पांच मिनट पहले ही यहां से निकलने का आदेश मिला है। इसलिए मैंने जल्दी से अपना सारा सामान पैक किया और मैं यहां से निकल रही हूं। मैं एयरपोर्ट के पास जाऊंगी और वहाँ आराम करूंगी क्योंकि आज मेरी एक फ्लाइट है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे पकड़ पाऊंगी।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह रद्द नहीं होगी क्योंकि यह सब डरावना है। मैं आप लोगों को अपडेट रखूंगी। मुझे उम्मीद है कि लोग सुरक्षित होंगे, मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा।'

Image Source : Instagramनोरा फतेही ने दिखाया भयानक मंजर।

नेरा ने दिखाया मंजर

हालांकि, नोरा ने यह नहीं बताया कि वह लॉस एंजिल्स में क्यों हैं। इसी वीडियो में एक्ट्रेस गाड़ी में बैठी वहां से निकलती भी नजर आईं। पहाड़ों पर दिख रही आग दिखाते हुए वो कहती हैं कि ये कितना भयानक है। उनके साथ बैठा ड्राइवर भी कहता कि ये काफी भयावह है। इसी बीच एक्ट्रेस कहती हैं कि क्या हमे इससे होकर गुजरना होगा, जिस पर ड्राइवर कहता है कि नहीं वो इससे पहले ही अलग रास्ते पर चले जाएंगे। इस दौरान सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ नजर आ रही है, जो इसी तर वहां से निकलने में लगे हुए हैं। 

आग में हुआ काफी नुकसान

लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग ने सैकड़ों घरों को नष्ट कर दिया है और इनमें जेमी ली कर्टिस, मैंडी मूर, पेरिस हिल्टन, एडम ब्रॉडी, यूजीन लेवी, एंथनी हॉपकिंस, बिली क्रिस्टल, माइल्स टेलर, केली टेलर और अन्ना फारिस जैसी हॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तियों के आलीशान आवास भी शामिल हैं। 

Latest Bollywood News