नित्या मेनन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और अब वह साउथ सिनेमा की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। अभिनेत्री को 2024 में नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इस बीच सोशल मीडिया पर नित्या मेनन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चर्चित अभिनेत्री डायरेक्टर मैसस्किन के साथ नजर आ रही हैं। नित्या मेनन चेन्नई में 'कधलीका नेरामिलई' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं, जहां निर्देशक मैसस्किन भी मौजूद थे। एक्ट्रेस जैसे ही मैसस्किन से मिलीं, उन्होंने कुछ ऐसा किया कि अब सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई है।
मैसस्किन को देखते ही क्या बोलीं नित्या मेनन?
दरअसल, नित्या मेनन को देखकर मैसस्किन उनसे मिलने पहुंचे, अभिनेत्री ने उनसे मजाकिया अंदाज में गले मिलने से मना कर दिया। अभिनेत्री ने कहा- 'डोन्ट स्क्वीज मी। वो सब मत करिए प्लीज, मैं पूरी तरह तैयार हूं।' कार्यक्रम में, नित्या मेनन ने मजाक में निर्देशक मैसस्किन से गले मिलने से इनकार कर दिया। इस पर डायरेक्टर ने उनका हाथ चूमते हुए उन्हें ग्रीट किया। 'कधलीका नेरामिलई' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नित्या मेनन के अलावा जयम रवि, एआर रहमान और अनिरुद्ध रविचंदर जैसे चर्चित सेलेब्स उपस्थित थे। उदयनिधि स्टालिन की पत्नी किरुथिगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होगी है।
Image Source : Xनित्या मेनन ने डायरेक्टर मैसस्किन को हग करने से मना कर दिया।
साइको में मैसस्किन के साथ नित्या मेनन ने काम किया था
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नित्या को मैसस्किन के आने पर खुशी से उसका स्वागत करते हुए देखा जा सकता है। बता दें, नित्या मेनन ने मैसस्किन के साथ 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'साइको' में एक साथ काम किया था, जिसमें तमिलनाडु के वर्तमान उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन मुख्य भूमिका में थे। तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाने वाली नित्या मेनन ने 'ओ कधल कनमनी', 'भीमला नायक', 'मर्सल', 'थिरुचित्रमबलम' और 'कंचना 2' जैसी हिट फिल्में दी हैं।
'मिशन मंगल' में नजर आई थीं नित्या मेनन
इसके अलावा नित्या मेनन बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने 2019 में 'मिशन मंगल' से हिंदी सिनेमा में कदम रखे। इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, संजय कपूर और अन्य के साथ स्क्रीन साझा किया था। इस बीच, मैसस्किन, जो एक अभिनेता भी हैं, विजय की 'लियो' और शिवकार्तिकेयन की 'मावीरन' जैसी फिल्मों में दिखाई दिए हैं। उनके अपकमिंग एक्टिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह 'लव इंश्योरेंस कंपनी' और 'ड्रैगन' में नजर आएंगे।
Latest Bollywood News