A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड न 'टॉक्सिक' न 'कांतारा', इस सुपरस्टार की फिल्म के लिए बेचैन हैं फैंस, बजाएगी बॉक्स ऑफिस पर डंका

न 'टॉक्सिक' न 'कांतारा', इस सुपरस्टार की फिल्म के लिए बेचैन हैं फैंस, बजाएगी बॉक्स ऑफिस पर डंका

नए साल में प्रवेश के 15 दिनों बाद बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट सामने आ गई है। इन फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर बॉलीवुड के धांसू एक्टर की फिल्म का नाम है। 'कांतारा' से 'टॉक्सिक' तक कोई भी इस फिल्म टक्कर नहीं दे पा रहे हैं।

sALMAN KHAN- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM सलमान खान।

नए साल की शुरुआत के साथ ही एक से बढ़कर एक धांसू फिल्में रिलीज होने की तैयारी कर चुकी हैं। कई फिल्में तो पहले ही महीने में रिलीज की जा रही हैं। 2024 में कई भारतीय फिल्मों ने 1000 करोड़ की कमाई की। कई फिल्में बॉक्स ऑफिस की किंग बन गई। अब नए साल में नए रिकॉर्ड सेट होने की तैयारी हो चुकी है। साल 2025 में भी कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। इंटरनेट मूवी डेटाबेस IMDb ने 2025 की सबसे प्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की अपनी सूची जारी की है और इसमें कई बड़ी फिल्मों का नाम है। जो फिल्म सबसे टॉप पर है उसको लेकर चर्चाएं बीते साल से ही हो रही हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड का सबसे दमदार हीरो नजर आने वाला है, जिसका स्वागत लोगों को स्वैग के साथ करना पड़ता है। ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म है जिसका नाम 'सिकंदर' है।

सबसे टॉप पर है ये फिल्म

सलमान खान की सिकंदर को IMDb ने 2025 की सबसे प्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की सूची में नंबर एक स्थान दिया है। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी हैं। कथित तौर पर 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर है, जो मुरुगादॉस की 17 साल बाद हिंदी सिनेमा में वापसी तय कर रही है। उन्होंने आखिरी बार 2008 में आमिर खान स्टारर 'गजनी' फिल्म बनाई थी। इसमें आसिन भी थी। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। अब बारी 'सिकंदर' की है, जो मार्च में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म से दर्शकों के साथ ही मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर सकती है। फिलहाल फिल्म में अपने आखिरी चरण में है। 

यहां देखें पोस्ट

लिस्ट में शामिल हैं ये फिल्में

'सिकंदर' ने इस सूची में बॉलीवुड और साउथ के कई दिग्गजों की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। कन्नड़ स्टार यश की KGF सीरीज के बाद पहली फिल्म 'टॉक्सिक' रिलीज होने वाली है जो इस सूची में दूसरे स्थान पर है। उसके बाद रजनीकांत और लोकेश कनगराज की पहली सहयोग वाली फिल्म 'कुली' है। अक्षय कुमार की कॉमेडी 'हाउसफुल 5' और टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' शीर्ष 5 में शामिल हैं। शीर्ष 10 में अन्य फिल्मों में प्रभास-स्टारर 'द राजा साहब', ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2', ममूटी की लूसिफ़ेर सीक्वल, 'एल 2: एम्पुरान', शाहिद कपूर की 'देवा' और विक्की कौशल-स्टारर 'छावा' शामिल हैं।

Latest Bollywood News