A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड नीना गुप्ता की नातिन का हुआ नामकरण, 9 हिंदू देवियों की उर्जा वाले इस नाम का अनोखा है मतलब

नीना गुप्ता की नातिन का हुआ नामकरण, 9 हिंदू देवियों की उर्जा वाले इस नाम का अनोखा है मतलब

नीना गुप्ता की नातिन और मसाबा गुप्ता की बेबी गर्ल का नामकरण हो गया है। डिजाइनर ने अपनी बेटी के नाम का ऐलान भी कर दिया है। ये नाम काफी ज्यादा अलग है। जानें क्या है इस नाम का मतलब।

Neena gupta- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM नीना गुप्ता।

नीना गुप्ता हाल में ही नानी बनी थी। उन्होंने इसकी खुशी भी जाहिर की और बताया कि उनरी बेटी मसाबा मां बन गई हैं। अब नातिन के जन्म के 3 महीने बाद नीना गुप्ता की बेटी की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता और उनके पति-अभिनेता सत्यदीप मिश्रा ने अपनी बेटी का नामकरण किया और नाम का ऐलान सोशल मीडिया पर कर दिया है। उन्होंने अपनी प्यारी बेटी का नाम चाहनेवालों को इंस्टाग्राम पर बताया है। सोमवार को इंस्टाग्राम पर मसाबा ने लोहड़ी के मौके को बेटी का नाम बताने के लिए चुना। इस पोस्ट में उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की जिसमें बेटी के हाथ की झलक दिख रही है।  

जगजाहिर किया नाम

नीना गुप्ता की नातिन का नाम मतारा रखा गया है। नाम के ऐलान के साथ ही मसाबा ने यह भी बताया कि इसका क्या मतलब है और बच्ची की एक अनदेखी तस्वीर भी पोस्ट की। जैसे ही उनकी बेटी तीन महीने की हुई, मसाबा ने उसे एक झलक दिखाई। उन्होंने बिस्तर पर लेटे हुए बच्चे के हाथ की क्लोज-अप तस्वीर पोस्ट की। मसाबा ने अपना हाथ बच्चे के बगल में रखा हुआ था। उन्होंने एक चूड़ी पहनी हुई थी जिस पर 'मतारा' शब्द लिखा हुआ था। 

यहां देखें पोस्ट

बेटी के नाम का मतलब

तस्वीर शेयर करते हुए मसाबा ने लिखा, 'मेरी मातारा के साथ 3 महीने (ट्यूलिप इमोजी)। यह नाम 9 हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है, जो उनकी शक्ति और ज्ञान का जश्न मनाता है। साथ ही हमारी आंखों का तारा।' बता दें, मसाबा और सत्यदीप ने पिछले साल अक्टूबर में एक बेबी गर्ल का स्वागत किया था। इस जोड़े ने अपनी बच्ची के आगमन की घोषणा एक संयुक्त इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ की, जिसमें उनकी बच्ची के पैरों की एक झलक भी थी। उन्होंने एक सफेद कमल और नीले रंग की पृष्ठभूमि पर चांद की तस्वीर भी पोस्ट की। पोस्ट में लिखा था, 'हमारी बहुत ही खास छोटी बच्ची एक बहुत ही खास दिन पर आई। 11.10.2024। मसाबा और सत्यदीप।'

कब हुई थी शादी

अप्रैल में मसाबा ने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों के साथ खुशखबरी साझा की और बताया था कि वो प्रेग्नेंट हैं और जल्द मां बनने वाली हैं। मसाबा और सत्यदीप की शादी जनवरी 2023 में हुई थी। उनकी निजी कोर्ट मैरिज में मसाबा के माता-पिता नीना गुप्ता और विव रिचर्ड्स समेत उनके चाहने वाले शामिल हुए थे। मसाबा की शादी पहले मधु मंटेना से हुई थी। सत्यदीप की शादी अदिति राव हैदरी से हुई थी। दोनों ही अपने पहले पार्टनर से अलग होने के बाद इस रिश्ते में आए।

Latest Bollywood News