मुंबई: एनसीबी ने बुधवार को उन अफवाहों का खंडन कर दिया जिसमें कहा गया था कि आर्यन खान के खिलाफ क्रूज शिप ड्रग्स केस में कोई भी सबूत नहीं मिला है। एसआईटी के चीफ संजय सिंह ने आर्यन खान केस पर बात करते हुए कहा- ''मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, ये सच नहीं है और ये सिर्फ अफवाहें हैं इसके अलावा कुछ भी नहीं। ये बयान पब्लिश करने से पहले एनसीबी से क्रॉस चेक नहीं किए गए। जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है और ये अभी शुरुआती स्टेज पर है।''
आपको बता दें, दिसंबर में बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को रिलीफ दिया कि अब उन्हें हर हफ्ते एनसीबी के दफ्तर नहीं आना है।
आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को हाई कोर्ट से 28 अक्टूबर को बेल मिल गई थी। ये तीनों मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस मामले में 2 अक्टूबर को हिरासत में लिए गए थे और 3 अक्टूबर को इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में इस केस में कुल 20 लोग गिरफ्तार हुए थे।
रिपोर्ट- एएनआई
Latest Bollywood News