A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Nawazuddin Siddiqui की पत्नी आलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किए सुबूत, देखें उड़ जाएंगे होश

Nawazuddin Siddiqui की पत्नी आलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किए सुबूत, देखें उड़ जाएंगे होश

आलिया सिद्दीकी ने पति, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया है और आलिया ने अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ इस बार कुछ सुबूत भी पेश किए है।

Nawazuddin Siddiqui wife Aaliya shared evidence on social media against his husband you will be shoc- India TV Hindi Image Source : NAWAZUDDIN SIDDIQUI Nawazuddin Siddiqui

कुछ दिनों पहले ही अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अपने बच्चों - बेटी शोरा और बेटे यानी का एक वीडियो शेयर किया था। इस पोस्ट में, आलिया ने आरोप लगाया है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी  ने उन्हें और उनके बच्चों को उनके घर से बाहर निकाल दिया। वीडियो में आलिया ने अपने बेटे के पास खड़ी हुई है और कहा, "मैं अभी नवाजुद्दीन के घर से आई हूं और आप मेरी बेटी को देख सकते हैं जो रो रही है। हमें उनके बंगले से बाहर निकाल दिया गया और हमें बताया गया है की हम घर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अपने बच्चों के साथ कहां जाऊं, मेरे पास सिर्फ ₹81 हैं - होटल जाने के भी पैसे नहीं है।''

चैट शेयर कर किया बड़ा खुलासा -
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का उनकी पत्नि आलिया सिद्दीकी से काफी विवाद चल रहा है। आलिया एक्टर पर रेप जैसे कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। बीते दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया था कि वह आलिया को उनके और बच्चों के लिए हर रोज 10 लाख रूपये भेजते हैं, लेकिन इस बीच आलिया ने नवाज के इस दावे को झूठा बताते हुए व्हाट्सएप चैट शेयर कर बड़ा खुलासा किया है।

आलिया सिद्दीकी का पलटवार -
आलिया सिद्दीकी ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग की गईं व्हाट्सएप चैट की कई स्टोरी को शेयर किया है। इन चैट में आलिया सिद्दीकी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के उस बयान को झूठ बता रहे हैं, जिसमें एक्टर ने पत्नी को 10 लाख रुपये भेजने की बात कही है। इसके साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ ने इंस्टा पर बयान पोस्ट के जरिए बताया है कि आलिया कि- ''मेरी सच्चाई सिर्फ इतनी है तुमने कभी 3-4 लाख रुपये नहीं भेजे और दावा करते हो कि हर महीने मुझे 10 और बच्चों को के खर्चे के लिए 5-7 लाख रुपये भेजते हो।''

Image Source : Nawazuddin SiddiquiNawazuddin Siddiqui

Image Source : Nawazuddin SiddiquiNawazuddin Siddiqui

Image Source : Nawazuddin SiddiquiNawazuddin Siddiqui

स्क्रीन शॉट्स हुए वायरल -
इन चैट ने कई राज खोले हैं, आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कई बिल, स्कूल फीस और बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट शेयर की है। आलिया सिद्दीकी के व्हाट्सएप चैट के ये स्क्रीन शॉट्स बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।  

ये भी पढ़ें-

TRP Week 2023: 'अनुपमा' ने इन सीरियल की बजाई बैंड, टॉप शोज का हुआ बुरा हाल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: होली पर सई-विराट के बीच हुआ तमाशा, पाखी ने भवानी को इस बात के लिए किया अपमानित

Anupamaa: अनुपमा के बर्थडे सेलिब्रेशन में माया बिछाएगी जाल, औंधे मुंह गिरेगा अनुज

 

Latest Bollywood News