Garba-Dandiya Best Songs: इन दिनों देश में नवरात्रि का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर तरफ माता रानी की जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। इस पावन पर्व की शुरुआत 26 सितंबर से हुई है जो कि 5 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा। नवरात्रि के खास अवसर पर गरबा, डांडिया और जगराता का भी आयोजन करवाया जाता है। गरबा और डांडिया नाइट की धूम गुजरात में सबसे अधिक होती है। हालांकि, अब मुंबई, दिल्ली और छोटे-बड़े शहरों में भी बड़ी ही धूमधाम से आयोजित की जाती है।
ये भी पढ़ें: Gold Jewellery: पैरों में कभी नहीं पहनने चाहिए सोने के जेवर, वरना फंस सकते हैं बड़ी मुसीबत में
डांडिया और गरबा में लोकगीत से लेकर हिंदी गाने भी चलते हैं। बॉलीवुड ने कई बेहतरीन गाने दिए हैं। इन गानों पर बड़े-बड़े फिल्मी सितारे नाचते हुए नजर आ चुके हैं। तो यहां हम आपको बॉलीवुड के कुछ हिट गानों की लिस्ट देने बताने जा रहे हैं जिसके साथ गरबा-डांडिया नाइट में चार चांद लग सकता है।
और पढ़ें: Skin Care: गरबा और डांडिया नाइट में चाहती हैं चमकना तो आज ही अपनाएं ये आसान टिप्स, स्किन करेगी एकदम ग्लो
1. 'नगाड़ा संग ढोल बाजे'
फिल्म रामलीला का यह गाना आपके गरबा-डांडिया नाइट की रौनक बढ़ा देगा। बता दें कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लीड कैरेक्टर में थे।
2. 'झुमे रे गोरी'
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियाबड़ी' का सॉन्ग 'झूमे रे गोरी' भी गरबा के लिए बेस्ट है।
3. 'कमरिया'
फिल्म 'मित्रा' गाना 'कमरिया' काफी ट्रेंडिग गाना है। इस फिल्म में अभिनेता जैकी भगनानी और कृतिका कामरा नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: Navratri 2022 Day 5: नवरात्रि के पांचवें दिन करें स्कंदमाता की पूजा, इस उपाय से होगी संतान प्राप्ति
4. 'ढोलीड़ा'
फिल्म गंगूबाई काठियाबड़ी का 'ढोलीड़ा' गाना गरबा के लिए एकदम परफेक्ट है। आप चाहे तो आलिया भट्ट को देखकर वैसा ही डांस स्टेप्स तैयार कर सकते हैं।
5. 'उड़ी उड़ी जाए'
फिल्म 'उड़ी उड़ी' जाए भी काफी अच्छा गाना है। नॉन डांसर भी इस गाने पर अच्छा डांस कर सकते हैं।
6. 'शुभारंभ'
'काई पो चे' फिल्म का गाना 'शुभारंभ' डांडिया या गरबा के लिए बेस्ट रहेगा।
7. 'छोगाड़ा'
आयुष शर्मा की फिल्म 'लवयात्री' का गाना 'छोगाड़ा' भी डांडिया-गरबा नाइट की रौनक को बढ़ा सकता है।
8. 'रंगीलो मारो ढोलना'
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का गाना 'रंगीलो मारो ढोलना' का बीट भी काफी अच्छा है। गरबा-डांडिया नाइट के लिए इस गाने को प्ले लिस्ट में जरूर शामिल करें।
गरबा
नवरात्रि में गरबा और डांडिया खेलने की परंपरा कई सालों पुरानी है. पहले इसे भारत के गुजरात और राजस्थान जैसे पारंपरिक स्थानों पर खेला जाता था। लेकिन अब कई जगह गरबा नाइट की धूम रहती है।
Latest Bollywood News