नसीरुद्दीन शाह सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं।अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। यूं तो नसीरुद्दीन की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट लंबी है लेकिन यहां हम आपको उनकी कुछ चुनिंदा फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए आज भी उन्हें तारीफें मिलती हैं।
'स्पर्श'
'स्पर्श' फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने दमदार अभिनय किया था। साल 1980 में आई फिल्म में नसीरुद्दीन शबाना आजमी के साथ नजर आए थे। इन दोनों ने इस फिल्म में अंधों के किरदार निभाए हैं। इस फिल्म के लिए नसीरुद्दीन शाह को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए उन्हें नामांकन भी मिला।
'चक्र'
इस फिल्म में भी नसीर के किरदार ने खूब वाहवाही लूटी। फिल्म में वह एक दलाल और उठाईगिरा लुक्का के किरदार में नजर आए। भले ही उनका ये किरदार ऐसा था लेकिन लुक्का का दिल बहुत साफ होता है। इस फिल्म में भी नसीरुद्दीन ने बेहतरीन अभिनय कर दिखाया है। इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया।
'सरफरोश'
'सरफरोश' में विलेन बनकर नसीरुद्दीन ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया। इस फिल्म में नसीरुद्दीन के अलावा आमिर खान, सोनाली बेंद्रे, मुकेश ऋषि जैसे सेलेब्स मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। इस फिल्म में भी शानदार अभिनय के लिए नसीरुद्दीन को सर्वश्रेष्ठ खलनायक के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।
'इश्किया'
फिल्म 'इश्किया' में भी नसीरुद्दीन शाह ने कमाल का अभिनय किया। वहीं अपनी परफॉर्मेंस के अलावा नसीरुद्दीन शाह ने इस फिल्म में मजेदार डायलॉग्स और कॉमिक टाइमिंग तक के लिए खूब वाहवाही लूटी थी। फिल्म में उनका एक-एक सीन शानदार था।
'द डर्टी पिक्चर'
इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह का रंगीन मिजाज देखने को मिला था। फिल्म में वो मुख्य किरदार सिल्क यानी विद्या बालन संग रोमांस करते हुए नजर आए थे। इस फिल्म में भी उन्हें शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया।
Latest Bollywood News