A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 64 साल के एक्टर ने 30 की हीरोइन के साथ किया अटपटा डांस, एक्ट्रेस भी झेंप गई

64 साल के एक्टर ने 30 की हीरोइन के साथ किया अटपटा डांस, एक्ट्रेस भी झेंप गई

एक्टर नंदमुरी बालाकृष्ण और उर्वशी रौतेला की फिल्म 'डाकू महाराज' दो दिनों पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने पहले दिन ही बंपर कमाई की। फिल्म का गाना 'दबिड़ी दबिड़ी' भी छाया हुआ है। अब इस गाने पर एक बार फिर उर्वशी रौतेला और नंदमुरी थिरकते नजर आए हैं। वीडियो में इनका डांस काफी अटपटा है।

Nandamuri Balakrishna, Urvashi Rautela- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM उर्वशी रौतेला और नंदमुरी बालाकृष्ण।

तेलुगु एक्टर नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म 'डाकू महाराज' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला और दुलकर सलमान भी नजर आए। फिल्म बड़े पर्दे पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पहले दिन ही फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। पहले दिन ही फिल्म ने दुनियाभर में 40 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर दिया। इस फिल्म में नजर आए सितारों को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है, इसी बीच फिल्म का गाना 'दबिड़ी दबिड़ी' भी छाया हुआ है। इस गाने पर मीम से लेकर खुब रील्स बन रही हैं। गाने में उर्वशी के साथ नंदमुरी बालाकृष्ण के अजब-गजब डांस करते नजर आए। अब हाल में ही दोनों का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें उसी गाने पर दोनों डांस कर रहे हैं, लेकिन नंदमुरी के डांस मूव्स से एक्ट्रेस झेप गई हैं। 

वीडियो देख लोग कर रहे आलोचना

'दबिड़ी दबिड़ी' गाने पर नंदमुरी बालाकृष्ण और उर्वशी रौतेला ने फिल्म की की सक्सेस पार्टी में डांस किया। इस दौरान उर्वशी मैटेलिक रोज गोल्ड साड़ी में नजर आईं। वहीं एक्टर ने नीले कोट को डेनिम के साथ पेयर किया था। रोमांटिक स्टाइल में शुरू हुआ दोनों का डांस अचानक ही अटपटे मूव्स में बदल गया। नंदमुरी बालाकृष्ण अजीब स्टेप करने लगे, जिससे उर्वशी भी थोड़ा अनकंफर्टेबल होती दिखीं। इस वीडियो को खुद उर्वशी रौते ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है और इसे देखने के बाद लोग एक्टर की काफी आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस के असहज महसूस करने के बाद भी एक्टर अपनी हरकतों पर लगाम नहीं लगा सके। 

यहां देखें वीडियो

पार्टी में बनाया गया वीडियो

उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और धमाकेदार ब्लॉकबस्टर के साथ संक्रांति पर कब्जा कर लिया। NBK के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग। हमारी फिल्म डाकू महाराज और 'दबिड़ी दबिड़ी' सुपर सक्सेस बैश। आप सभी लोगों का आभारी हूं।' पार्टी के दौरान बनाए गए इस वीडियो नंदमुरी बालाकृष्ण बार-बार एक्ट्रेस को झटके खींच रहे हैं। बीच-बीच में लड़खड़ाती भी नजर आ रही हैं। उनके हाव-भाव भी बदल रहे हैं। इसके बाद एक्टर उनकी कमर और पेट पर मारने लगते हैं और वो पीछे हटती हैं। मुस्कुराकर कर वो इस स्थिति को टालती दिखती हैं। 

लोगों का रिएक्शन

अब इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा, 'वह असहज दिख रही हैं।' दूसरे शख्स ने लिखा, 'वह असहज दिखाई दे रही हैं लेकिन कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।' एक यूजर ने लताड़ लगाई और लिखा, 'कितनी भद्दी हरकत है, ये कैसा डांस हैं।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'उर्वशी आपसे बहुत छोटी हैं। ऐसी हरकत मत करो सर'। वहीं कुछ लोगों ने उर्वशी पर सवाल खड़े किए हैं और लिखा, 'आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी उर्वशी?' बता दें, नंदामुरी की उम्र जहां 64 साल है, वहीं उर्वशी सिर्फ 30 की हैं।

Latest Bollywood News