A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Mulayam Singh Yadav Death: 'नेताजी' की वजह से ही Priyanka Chopra बनी थी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस

Mulayam Singh Yadav Death: 'नेताजी' की वजह से ही Priyanka Chopra बनी थी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस

Mulayam Singh Yadav Death: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज सुबह (10 अक्टूबर) निधन हो गया है।

Mulayam Singh Yadav- India TV Hindi Image Source : MULAYAM SINGH YADAV Mulayam Singh Yadav

Mulayam Singh Yadav Death: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज सुबह (10 अक्टूबर) निधन हो गया है। बता दें मुलायम सिंह यादव ने सैफई महोत्सव के दौरान कहा था कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा उनके आशीर्वाद से ही हिरोईन बनी हैं। महोत्सव में मुलायम ने कहा था कि प्रियंका के पापा फौज में थे और उन दिनों वह रक्षामंत्री थे। मुलायम ने कहा कि एक बार उनके मुंह से निकल गया कि तुम बहुत बड़ी स्टार बनोगी और वह बन गई। उन्होंने कहा था की प्रियंका आज उनके आशीर्वाद के कारण ही टॉप हिरोईन बनी हैं। उन्होंने आगे कहा था हीरो-हिरोइन को देखें, यह भी एक कला है। कोई मामूली बात नहीं है। 

Deepika Padukone ने किया बड़ा खुलासा कहा- अगर मेरी मां नहीं होती तो आज मैं...

लोकगीतों को बचाने की अपील

साथ ही मुलायम ने लोकगीतों की तारीफ करते हुए इन्हें असली गाना बताया था।  मुलायम ने कहा कि लोकगीतों को खत्म मत होने देना। ये ही असली गीत है। इनमें ही असली फीलिंग्स हैं, इनसे असर पड़ता है।

Amitabh Bachchan and Rekha Love Story: अमिताभ के घर हुई मीटिंग के बाद अलग हुए थे दोनों के रास्ते, जानिए कैसे हुए थे जुदा

3 बार मुख्यमंत्री और एक बार रक्षा मंत्री

मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) 3 बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री रहने के अलावा देश के रक्षा मंत्री भी रहे थे। उनके बेटे अखिलेश यादव भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में एक किसान परिवार में हुआ था।

Amitabh Bachchan and Rekha Love Story: अमिताभ के घर हुई मीटिंग के बाद अलग हुए थे दोनों के रास्ते, जानिए कैसे हुए थे जुदा

Latest Bollywood News