A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मुकेश जे भारती करेंगे 'रिकवरी', 'केतन और बीना' भी होंगे साथ, जानें क्या है माजरा?

मुकेश जे भारती करेंगे 'रिकवरी', 'केतन और बीना' भी होंगे साथ, जानें क्या है माजरा?

साल 2024 जाने और 2025 के आने को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। साल 2024 के जाते-जाते बॉलीवुड एक्टर मुकेश जे भारती ने अपनी कुछ अपकमिंग फिल्मों का भी ऐलान कर दिया है। खास बात तो ये है कि मुकेश ने एक, दो नहीं पांच अलग-अलग फ्लेवर वाली फिल्मों का ऐलान किया है, जिनमें वह अलग-अलग अंदाज में दिखाई देंगे।

recovery- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM कब रिलीज होंगी ये फिल्में?

2025 इंडियन सिनेमा के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस साल कई बेहतरीन फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी और पूरी दुनिया के दर्शकों को एंटरटेन करेंगी। अक्षय कुमार की 'हाउसफुल' से लेकर अजय देवगन की 'रेड 2', आलिया भट्ट और शरवरी वाघ स्टारर 'अल्फा', विक्की कौशल की 'छावा' और ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' तक के 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है। ये 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से हैं। इसी के साथ कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसकी रिलीज डेट लंबे समय से अटकी हुई है। इनमें से जहां कुछ सीक्वल हैं तो कुछ नई और अनोखी कहानियों के साथ दर्शकों के बीच दस्तक देंगी। ऐसी ही कुछ अनोखी कहानियों के साथ फिल्म अभिनेता मुकेश जे भारती भी दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं।

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म भी शामिल

मुकेश जे भारती ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया। खास बात तो ये है कि अभिनेता ने एक साथ अपनी पांच फिल्मों का ऐलान किया है, जो अलग-अलग फ्लेवर की होंगी। इनमें सस्पेंस, थ्रिलर से लेकर एक्शन, रोमांस तक सब शामिल है। हाल ही में मेकर्स की ओर से इन फिल्मों के पोस्टर लॉन्च किए गए, जिनमें से कोई रिश्तों के बंधन को दर्शाती हैं तो कुछ सच्ची घटनाओं से भी प्रेरित हैं। विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की निर्माता मंजू भारती ने इन पांच फिल्मों के फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च किए।

एक साथ पांच फिल्मों का किया ऐलान

मुकेश जे भारती की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इनमें 'रिकवरी', आर्यन सक्सेना द्वारा निर्देशित'पापा की परी', डडली द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर बेहतरीन मनोरंजक थ्रिलर 'वायलेंस', बिलाल कुरैशी के निर्देशन में तैयार हुई रोमांटिक ड्रामा 'केतन और बीना' और प्रमोद पाठक निर्देशित 'माई फादर' शामिल हैं। सोशल मीडिया पर इन फिल्मों के अब तेजी से चर्चे हो रहे हैं। हालांकि, मेकर्स की ओर से इन फिल्मों से जुड़ी अन्य डिटेल शेयर नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि एक-एक कर जल्दी ही ये फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी।

Latest Bollywood News