A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जब स्टारकिड को काम देने पर कास्टिंग डायरेक्टर की हुई बल्ले-बल्ले, एक्टर ने गिफ्ट में दे दिया था बंगला

जब स्टारकिड को काम देने पर कास्टिंग डायरेक्टर की हुई बल्ले-बल्ले, एक्टर ने गिफ्ट में दे दिया था बंगला

मुकेश छाबड़ा ने कई सुपरहिट तो कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कास्टिंग का जिम्मा संभाला और आज इंडस्ट्री के पॉपुलर कास्टिंग डायरेक्टर हैं। लेकिन, इंडस्ट्री में उनकी सफलता का श्रेय किसे जाता है, क्या आप जानते हैं? मुकेश छाबड़ा ने खुद इसे लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

mukesh chhabra- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM मुकेश छाबड़ा को किसने गिफ्ट किया था बंगला?

मुकेश छाबड़ा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर हैं। किरदार के हिसाब से एक्टर्स को ढूंढने का काम वह बखूबी जानते हैं। ऐसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं, जिनकी कास्टिंग का जिम्मा मुकेश छाबड़ा ने ही संभाला था। एक्टर-एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश लिए मुंबई पहुंचने वाले युवा उनसे एक मीटिंग की ख्वाहिश लिए रहते हैं। सिर्फ आउटसाइडर ही नहीं, फिल्मी दुनिया के दिग्गजों के बीच भी मुकेश छाबड़ा काफी पॉपुलर हैं। मुकेश छाबड़ा शाहरुख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर 'जवान' तक की कास्टिंग का जिम्मा संभाल चुके हैं। अब मुकेश ने खुलासा किया है कि इंडस्ट्री में उनकी सफलता का श्रेय सुनील शेट्टी को जाता है। उन्होंने बताया कि सुनील शेट्टी ने कैसे अपना पुराना ऑफिस सेट करने में मदद की थी।

मुकेश छाबड़ा ने किया ये खुलासा

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बात करते हुए मुकेश छाबड़ा ने कई खुलासे किए। मुकेश छाबड़ा ने कहा- 'जब एक कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में मेरा करियर शुरू हुआ तो सुनील शेट्टी जो मुंबई के सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं, के पास आराम नगर में 160 नंबर पर एक बंगला था। ये तब की बात है, जब मैंने उनकी बेटी अथिया को 'हीरो' में कास्ट किया था। सुनील सर ने मुझसे कहा कि तुम इतने छोटे ऑफिस में क्यों काम कर रहे हो? आराम नगर में मेरा बंगला है, तुम वो ले लो और वहां काम करो। मैंने कहा कि मैं बहुत दबाव में हूं। तब उन्होंने जवाब में कहा कि चिंता मत करो, बस अच्छा काम करते रहो।'

वो अपने किए अच्छे कामों का ढिंढोरा नहीं पीटतेः मुकेश

सुनील शेट्टी की तारीफ करते हुए मुकेश छाबड़ा ने आगे कहा- 'वो एक ऐसे आदमी हैं, जो कभी अपने द्वारा किये जा रहे अच्छे कामों का ढिंढोरा नहीं पीटता और ना ही इसके बारे में किसी को नहीं बताता है। उन्होंने मुझे आराम नगर में एक बड़ा बंगला गिफ्ट में दे दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम किराए की चिंता मत करो। तुमने मेरी बेटी (अथिया) के लिए इतना कुछ किया है, उसके बदले ये बंगला ले लो।'

अब चंडीगढ़, दिल्ली और लंदन में भी हैं ऑफिसः मुकेश छाबड़ा

'मैंने इसके बाद वहां अपना काम शुरू किया, नए ऑफिस को सजाया, नया लोगो डिजाइन किया और ऑफिस का उद्घाटन किया। जब मैंने ऑफिस का उद्घाटन किया तो राजकुमार राव जैसे कई कलाकार आये थे। मैंने अपने करीबी दोस्तों के साथ काम किया और साथ मिलकर कंपनी बनाई। धीरे-धीरे हम उस स्थिति में पहुंच गए जहां अब हमारे ऑफिस सिर्फ मुंबई में ही नहीं चंडीगढ़, दिल्ली और लंदन में भी हैं।'

Latest Bollywood News