A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Mufasa BO Day 3: 'मुफासा' की बॉक्स ऑफिस पर गूंजी दहाड़, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

Mufasa BO Day 3: 'मुफासा' की बॉक्स ऑफिस पर गूंजी दहाड़, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

'मुफासा: द लायन किंग' के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। 'पुष्पा 2' के कलेक्शन के बीच 'मुफासा' भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म ने दूसरे दिन 196.4 करोड़ रुपए की कमाई की थी तो वही, मुफासा ने दूसरे दिन 13.72 करोड़ रुपए कमाए थे।

Mufasa the lion king- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM मुफासा द लायन किंग ने तीन दिनों में छापे इतने करोड़

'मुफासा: द लायन किंग' ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर साबित कर दिया है कि किसी भी फिल्म का कलेक्शन उसकी कहानी पर निर्भर होता है। 'द लॉयन किंग' की प्रीक्वल ने भारत में धूम मचा दी है। जहां हर तरफ 'पुष्पा 2' अपनी शानदार कमाई को लेकर चर्चा में है। उसी बीच अब इस हॉलीवुड हिंदी डब फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10 करोड़ रुपए से धमाकेदार शुरुआत की। अब 'मुफासा: द लायन किंग' के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का 5 साल से बज बना हुआ है।

मुफासा द लायन किंग ने BO पर मचाया तहलका

रियलिस्टिकली एनिमेटेड फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' की रिलीज का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। भारत में कई भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। हिंदी वर्जन में शाहरुख खान और तेलुगू वर्जन में महेश बाबू की आवाज से फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। सैक्निल्क के अनुसार, 'मुफासा' ने पहले दिन भारत में सभी भाषाओं में लगभग 10 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन 13.72 करोड़ रुपए थे। वहीं अब 'मुफासा' ने तीसरे दिन 18.75 करोड़ रुपए है। ऐसे में इस फिल्म ने भारत में सभी भाषा में तीन दिनों में 41.25 करोड़ का बिजनेस किया है।

मुफासा डे 3 हिंदी (3डी) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी

मुफासा: द लायन किंग की रविवार, 22 दिसंबर, 2024 को कुल 35.06% हिंदी ऑक्यूपेंसी थी।

  • सुबह के शो: 17.73%
  • दोपहर के शो: 41.66%
  • शाम के शो: 51.18%
  • रात के शो: 29.66%

मुफासा डे 3 अंग्रेजी (3डी) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी

मुफासा: द लायन किंग की रविवार, 22 दिसंबर, 2024 को कुल 37.33% अंग्रेजी ऑक्यूपेंसी थी।

  • सुबह के शो: 24.91%
  • दोपहर के शो: 42.30%
  • शाम के शो: 49.80%
  • रात के शो: 32.31%

मुफासा के किरदारों की आवाज बने ये स्टार्स

'मुफासा: द लायन किंग' के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान के अलावा संजय मिश्रा, श्रेयस तलपदे जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी अपनी आवाज पुंबा और टिमोन जैसे किरदारों को दी है। इस वजह से हिंदी में फिल्म को भारत में अच्छा मुनाफा हो रहा है।

Latest Bollywood News