बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पहुंची, जहां से वो विदेश की फ्लाइट पकड़ने वाली थीं। लेकिन उन्हें रोक देश के बाहर जाने की इजाजत नहीं मिली। जैकलीन के खिलाफ ईडी की ओर से लुकआउट नोटिस जारी होने के कारण स्टाफ ने उन्हें वापस घर भेज दिया।
बता दें कि 200 करोड़ रुपये के वसूली केस में जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी ईडी के चार्जशीट में शामिल है। शनिवार को दायर किए गए करीब 7000 पेज की चार्टशीट में ये बात निकलकर सामने आई है कि इस केस के मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के महंगे तोहफे दिए थे। इसमें लग्जरी गाड़ी, घोड़े और कई महंगे सामान शामिल है। कुछ समय पहले जैकलीन और सुकेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं, जिसमें दोनों एक दूसरे से काफी क्लोज नजर आ रहे थे।
इसके अलावा नोरा फतेही का भी नाम सामने आया है। चार्टशीट में खुलासा हुआ है कि नोरा फतेही को सुकेश चंद्रशेखर ने एक बीएमडब्ल्यू कार और एक आईफोन तोहफे में दिया था। इसकी कीमत कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये से अधिक थी।
दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ वसूली मामले में जैकलीन फर्नांडिस का बयान दर्ज किया गया था। एजेंसी लगातार चांच में जुटी हई है।
Latest Bollywood News