साउथ की 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज तेलुगु अभिनेता मोहन बाबू इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि अपने पारिवारिक विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। मोहन बाबू अपनी निजी जिंदगी में कुछ मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं। बेटे मांचू मनोज के साथ संपत्ति को लेकर विवाद अब किसी से छिपा नहीं है। इसी बीच उन्होंने एक पत्रकार पर हमला कर दिया और फिर इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा। मनोज बाबू के खिलाफ पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन भी किया और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई। जिसके बाद मनोज बाबू ने एक माफीनामा जारी किया और पत्रकार से माफी मांगी। सोशल मीडिया पर भी मनोज बाबू की खूब फजीहत हुई, जिसके बाद अपनी छवि को सुधारने के लिए मनोज बाबू ने एक और कदम उठाया है।
मनोज बाबू ने घायल पत्रकार से की मुलाकात
मनोज बाबू रविवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में पीड़ित पत्रकार से मिलने पहुंचे और पत्तरकार और उसके परिवार से व्यक्तिगत रूप से माफी भी मांगी। घायल पत्रकार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि मनोज बाबू ने उनसे माफी मांगने के बाद घर आने का भी वादा किया है। 10 दिसंबर को अभिनेता ने अपने जलपल्ली स्थित आवास पर पत्रकार पर हमला कर दिया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया था। दरअसल, पत्रकार ने मोहन बाबू से उनके बेटे से विवाद को लेकर सवाल किया था, जिस पर वह बुरी तरह भड़क उठे और माइक छीनकर पत्रकार पर हमला कर दिया।
ट्विटर पर जारी किया था माफीनामा
इस घटना के वीडियो-फोटो सामने आने पर हर तरफ मनोज बाबू की आलोचना होने लगी और उनके खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया। एफआईआर दर्ज होने के एक दिन बाद मोहन बाबू ने X (पहले ट्विटर) पर एक माफीनामा जारी किया और पत्रकार और उसके परिवार से माफी मांगी। अब दिग्गज अभिनेता ने अस्पताल जाकर घायल पत्रकार से मुलाकात की और व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी है।
मनोज बाबू का बेटे मांचू मनोज से विवाद
दरअसल, लंबे समय से मनोज बाबू का अपने बेटे मांचू मनोज से विवाद चल रहा है। दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर पुराना विवाद है। ये विवाद पहले भी चर्चा में रहा है। अब इसमें परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हो गए हैं। परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। मांचू मनोज पिछले दिनों अपनी बेटी से मिलने पिता मनोज बाबू के घर पहुंचे। वह इस बात को लेकर परेशान थे कि उन्हें उनकी बेटी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने मीडिया में भी ये बात बताई। इसके बाद मीडियाकर्मियों ने मोहन बाबू से इस पर सवाल किया, जिसे लेकर दिग्गज अभिनेता का पारा चढ़ गया और उन्होंनें पत्रकारों पर ही हमला कर दिया।
Latest Bollywood News