A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मुन्ना भैया का इस फिल्म में दिखेगा जलवा, सुपरस्टार संग साउथ में नए किरदार से जमाएंगे भौकाल

मुन्ना भैया का इस फिल्म में दिखेगा जलवा, सुपरस्टार संग साउथ में नए किरदार से जमाएंगे भौकाल

दिव्येंदु शर्मा ओटीटी और सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद अब एक बार फिर से धमाका करने के लिए तैयार है। वह साउथ के सुपरस्टार राम चरण के साथ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाले हैं। 'मिर्जापुर' और 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्मों के बाद अब मुन्ना भैया एक और एक्शन मूवी में धमाला करते दिखाई देंगे।

Divyendu sharma- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM दिव्येंदु शर्मा का नया किरदार

'मिर्जापुर' से मशहूर हुए एक्टर दिव्येंदु शर्मा फिल्म निर्माता बुची बाबू सना की अपकमिंग तेलुगु फिल्म में 'आरआरआर' स्टार राम चरण के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। यह राम चरण की 16वीं फिल्म होने वाली है, जिसमें जाह्नवी कपूर भी साथ में नजर आने वाली हैं। निर्माताओं ने शनिवार को ही इस बारे में सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर की है। मुन्ना भैया अब हिंदी सिनेमा के बाद साउथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते नजर आने वाले हैं।

साउथ में होगा मुन्ना भैया का धमाका

प्रोडक्शन हाउस वृद्धि सिनेमा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में दिव्येंदु की कास्टिंग की घोषणा की। बैनर ने पोस्ट में लिखा, 'हमारे पसंदीदा मुन्ना भैया उनके लिए खास तौर पर बनाए गए एक नए शानदार किरदार में बड़े पर्दे पर छाने को तैयार है।' उन्होंने प्राइम वीडियो सीरीज मिर्जापुर से अभिनेता के प्रशंसकों के पसंदीदा किरदार मुन्ना का भी जिक्र किया। कई फिल्मों में लीड और साइड रोल निभाने के बाद दिव्येंदु ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह क्राइम वेब सीरीज 'मिर्जापुर', सच्ची घटना आधारित शो 'द रेलवे मेन' और इस साल आई कॉमेडी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' के बाद हॉरर फिल्मों के लिए काम करना चाहते हैं।

दिव्येंदु नए किरदार से मचाएंगे तहलका

पोस्ट कैप्शन में आगे लिखा है, 'टीम #RC16 अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली और बेहतरीन कलाकार @divyenndu का स्वागत करती है। #RamCharanRevolts ग्लोबल स्टार @AlwaysRamCharan @nimmashivarajkumar @janhvikapoor @buchibabu_sana @iamjaggubhai_ @arrahman @rathnaveludop @kollaavinash @venkatasatishkilaru @vriddhicinemas @SukumarWritings @MythriOfficial।' सोशल मीडिया पर दिव्येंदु शर्मा का पहला लुक तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

राम चरण-जाह्नवी कपूर की नई फिल्म

सुकुमार राइटिंग्स और माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस अपकमिंग फिल्म में शिव राजकुमार भी हैं। एआर रहमान इस प्रोजेक्ट के लिए संगीत देंगे। इस फिल्म में राम चरण औ जाह्नवी कपूर पहली बार साश में दिखाई देंगे। दिव्येंदु अगली बार एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अग्नि' में दिखाई देंगे, जिसका प्रीमियर 6 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर होगा। इस फिल्म में वह समित नामक एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं। वह इस फिल्म में एक फायरमैन के साथ मिलकर आग लगने की घटनाओं की पड़ताल करते नजर आएंगे।

Latest Bollywood News