मीका सिंह ने 2020 में एक वेब सीरीज प्रोड्यूस की थी, जिसका नाम था 'डेंजरस'। एमएक्स प्लेयर पर आई इस वेब सीरीज को विक्रम भट्ट ने लिखा था। इस सीरीज में मीका सिंह ने एक स्टार कपल के साथ काम किया था, जिन्हें लेकर अब उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। वेब सीरीज 'डेंजरस' में बॉलीवुड के सबसे लविंग कपल्स में गिने जाने वाले बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे, जिन्हें लेकर अब मीका सिंह ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं और साथ ही कपल के साथ काम करने का अपना खराब एक्सपीरियंस भी शेयर किया।
मीका ने शेयर किया करण-बिपाशा के साथ काम करने का एक्सपीरियंस
बजट को कंट्रोल में रखने और प्रोजेक्ट बिना किसी रुकावट के पूरा हो, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मीका ने भट्ट की पूरी टीम से बात की। उन्होंने सीरीज में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर को लेने की योजना बनाई और बजट को कंट्रोल में रखने के लिए उनके अपोजिट किसी न्यूकमर को लेना चाहा। हालांकि, स्थिति तब बदल गई जब बिपाशा बसु ने अपने पति करण के साथ काम करने दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दिया और ये मीका के लिए उनके करियर का सबसे खराब एक्सपीरियंस बन गया। इसी के बाद उन्होंने फिल्म-वेब सीरीज निर्माण छोड़ने का भी फैसला कर लिया।
सीरीज में किसी नई लड़की को लेना चाहता था- मीका सिंह
मीका सिंह ने हाल ही में यूट्यूब चैनल कड़क के साथ बातचीत में इस पूरे किस्से का खुलासा किया। उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा- 'मैं सीरीज में करण के साथ किसी नई लड़की को लेना चाहता था, ताकि बजट कंट्रोल में रहे। लेकिन, बिपाशा ने कहा कि सीरीज में हम दोनों (करण और बिपाशा) साथ काम करेंगे। बजट तो ज्यादा नहीं बढ़ा, लेकिन एक्सपीरियंस बेहद खराब रहा। हम शूटिंग 3 महीने में पूरी करने वाले थे, लेकिन इसमें छह महीने लग गए, जिसके चलते बहुत ज्यादा पैसे बर्बाद हुए।'
लंदन में अलग-अलग रूम की डिमांड- मीका सिंह
मीका ने आगे कहा- 'शूटिंग के चलते 50 लोगों की टीम के साथ हम एक महीने की शूटिंग के लिए लंदन में थे, जो 2 महीने खिंच गया। इस दौरान करण-बिपाशा ने खूब ड्रामे किए। हमने सोचा, दोनों पति-पत्नी हैं तो हमने उन्हें एक ही कमरा दिया, लेकिन उन्हें अपने अलग-अलग रूम चाहिए थे। इसके बाद उन्होंने होटल बदलने की मांग शुरू कर दी, जिसे हमें मानना पड़ा। फिर एक सीन के दौरान करण का पैरी ही फ्रैक्चर हो गया और डबिंग के दौरान भी उन्होंने बहाने बनाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि तबीयत ठीक नहीं है। इसके बाद भी, उन्होंने स्क्रिप्ट में मौजूद किसिंग सीन पर आपत्ति जताई।'
अब फिल्में नहीं बनाऊंगा- मीका सिंह
'वे पति-पत्नी हैं और कॉन्ट्रैक्ट में पहले से ये सीन तय था। बड़े प्रोड्यूसर्स के सामने सिर झुकाने वाले सितारे अक्सर छोटे निर्माताओं के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं, जो बहुत ही गलत है। अब मैंने तय कर लिया है कि कभी फिल्म प्रोड्यूस नहीं करूंगा और उन लोगों को सलाह दूंगा जो ऐसा करने के बारे में सोच रहे हैं तो नए कलाकारों को मौका दें।' करण-बिपाशा ने 2016 में शादी की थी, जिसके बाद 2022 में दोनों ने बेटी देवी का इस दुनिया में स्वागत किया।
Latest Bollywood News