मीका सिंह से लेकर विवेक अग्निहोत्री तक, थप्पड़ कांड के बाद कंगना के सपोर्ट में उतरे सितारे, कही ये बात
बॉलीवुड की चुप्पी को देखते हुए कंगना ने हाल ही में नाराजगी भी जताई थी, लेकिन अब कुछ फिल्मी और टीवी सितारों ने कंगना के साथ हुई इस घटना पर रिएक्शन दिया है।
लोकसभा चुनाव 2024 में शानदार जीत दर्ज कराने के बाद कंगना रनौत गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हो रही थीं। तभी चंडीगढ़ एयरपोर्ट में एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। एयरपोर्ट पर तैनात एक सीआईएसएफ महिला जवान अचानक आई और कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया। महिला जवान ने कंगना को किसान आंदोलन के दौरान दिए एक बयान के चलते थप्पड़ मारा था, जिसका खुलासा उसने खुद किया। जिस महिला जवान ने अभिनेत्री को थप्पड़ मारा उसका नाम कुलविंदर कौर है और उसकी मां किसान आंदोलन के दौरान धरने पर बैठी थी। इस थप्पड़ कांड के बाद एक तरफ जहां कुछ लोग कंगना के सपोर्ट में हैं तो कुछ महिला कॉन्स्टेबल का भी समर्थन कर रहे हैं। इस बीच पूरे मामले पर बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं।
मीका सिंह ने किया कंगना का सपोर्ट
बॉलीवुड की चुप्पी को देखते हुए कंगना ने हाल ही में नाराजगी भी जताई थी, लेकिन अब कुछ फिल्मी और टीवी सितारों ने कंगना के साथ हुई इस घटना पर रिएक्शन दिया है। सिंगर मीका सिंह ने कंगना के साथ हुई घटना पर दुख जताया है। मीका ने लिखा- 'हमने एक पंजाबी/सिख समुदाय के रूप में हमने अपनी सेवा के लिए दुनिया भर में सम्मान पाया है। कंगना रनौत के साथ हुए एयरपोर्ट घटना के बारे में सुनना निराशाजनक है। सीआईएसएफ कांस्टेबल हवाई अड्डे पर ड्यूटी पर थी और आसपास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उसका काम है। यह दुखद है कि उसने सोचा कि किसी अन्य स्थिति के बारे में अपने व्यक्तिगत गुस्से के कारण हवाई अड्डे पर एक यात्री के साथ मारपीट करना ठीक है। उसे हवाई अड्डे पर सिविल ड्रेस में अपना गुस्सा दिखाना चाहिए था। लेकिन यह अपनी भावनाओं को उजागर करने का तरीका नहीं है। उनकी इस हरकत का असर अब अन्य पंजाबी महिलाओं पर पड़ेगा और किसी एक की गलती की वजह से उन्हें नौकरी से सस्पेंड किया जा सकता है।'
देवोलीना भट्टाचार्जी भी हैं नाराज
देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। देवोलीना ने लिखा- 'सिक्योरिटी चेक इन के दौरान कंगना रनौत के साथ जो हुआ, उसे लेकर दुख हो रहा है। मैं अभी भी उन लोगों की मानसिक स्थिति के बारे में नहीं समझ पा रही हूं, जो इस घटना को लेकर CISF जवान की तारीफ कर रहे हैं। इस तरह की हरकतें जनता के भरोसे और सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है। एक अधिकारी को कभी भी अपनी पर्सनल नाराजगी को अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों के बीच रुकावट नहीं बनने देना चाहिए। जब बदले के लिए इस तरह की हरकत की जाती है तो इस तरह की घटनाएं हर नागरिक के अंदर सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर देती है।'
विवेक अग्निहोत्री क्या बोले?
विवेक अग्निहोत्री ने भी कंगना का समर्थन किया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- 'कंगना रनौत के साथ हुई इस घटना की हर समझदार व्यक्ति को निंदा करनी चाहिए। समझदार लोग इसलिए कह रहा हूं क्योंकि क्योंकि सिर्फ इन्हें ही पता है कि लोकतंत्र के लिए ये कितना ज्यादा खतरनाक है। जो लोग कंगना पर अभी हंस रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि आपके भी बहुत से ट्वीट बहुत से लोगों को पसंद नहीं आते हैं। उड़ान तो आप भी भरते हैं।'
https://x.com/vivekagnihotri/status/1798946371665641906
इन सितारों ने भी कंगना का किया समर्थन
इसके अलावा विशाल ददलानी, अनुपम खेर, सिकंदर खेर और अमन वर्मा जैसे स्टार्स ने भी इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है और कंगना का समर्थन किया है। बता दें, इससे पहले कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने इस पूरे मामले पर बॉलीवुड की चुप्पी पर निशाना साधा था। इससे पहले उन्होंने अपना एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने इस पूरी घटना पर रिएक्शन दिया था।