A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए चिरंजीवी, घर पर हुए आइसोलेट

दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए चिरंजीवी, घर पर हुए आइसोलेट

इससे पहले नवंबर 2020 में मेगास्टार ने पॉजिटिव परीक्षण किया था, इसलिए यह दूसरी बार है जब वह संक्रमित हुए हैं।

<p>चिरंजीवी</p>- India TV Hindi Image Source : TWITTER चिरंजीवी

तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की। चिरंजीवी ने अपने नोट में कहा, "सभी सावधानियों के बावजूद, मैंने कल रात हल्के लक्षणों के साथ कोविड -19 का पॉजिटिव परीक्षण किया है और मैं घर पर आइसोलेट हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए थे। अपना टेस्ट कराएं, सुरक्षित रहे!

इससे पहले नवंबर 2020 में मेगास्टार ने पॉजिटिव परीक्षण किया था, इसलिए यह दूसरी बार है जब वह संक्रमित हुए है। उनके सहयोगियों ने बताया है कि वह लगातार चिकित्सकीय देखरेख में हैं, लेकिन उनके प्रशंसक चिरंजीवी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।

वर्कफ्रंट का बात करें तो, चिरंजीवी की आगामी फिल्म 'आचार्य', है जिसमें उन्होंने राम चरण, काजल अग्रवाल और पूजा हेगड़े के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है।

चिरंजीवी के पास 'भोला शंकर' और 'गॉडफादर' जैसे बड़े बजट के कुछ प्रोजेक्ट हैं, जिन पर काम चल रहा है।

Latest Bollywood News