A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मलयालम फिल्मों की दिग्गज एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

मलयालम फिल्मों की दिग्गज एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस मीणा गणेश का गुरुवार को निधन हो गया। मीणा गणेश के निधन पर साउथ सितारों ने शोक जताया है। मीणा गणेश कई फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।

Meena Ganesh- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM मीणा गणेश

अनुभवी मलयालम फिल्म-सह-धारावाहिक अभिनेत्री मीना गणेश का बृहस्पतिवार को पलक्कड़ जिले के शोरनूर स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया, जहां पिछले पांच दिनों से उनका इलाज चल रहा था। केरल फिल्म कर्मचारी महासंघ (एफईएफकेए) ने यह जानकारी दी है। वह 81 वर्ष की थीं। एफईएफकेए के महासचिव बी उन्नीकृष्णन ने एक बयान में कहा कि मीना गणेश ने अभिनय के अपने लंबे करियर में 200 से अधिक फिल्मों, 25 धारावाहिकों और कई नाटकों में अभिनय किया।

उन्होंने बताया कि स्ट्रोक के बाद उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। एफईएफकेए डायरेक्टर्स यूनियन ने सोशल मीडिया मंच 'फेसबुक' पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने 1976 में पी ए बैकर की फिल्म 'मणिमुझक्कम' से अपने करियर की शुरुआत की और 'नंदनम', 'मीशामाधवन' और 'करुमादिकुट्टन' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। 

मीना गणेश की शीर्ष 5 फिल्में

एविडम स्वर्गमनु - 2009 में रिलीज हुई यह पारिवारिक ड्रामा थ्रिलर फिल्म रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित थी। फिल्म में मीना गणेश ने एक चाय की दुकान की मालकिन की भूमिका निभाई थी।

रिपोर्टर- इस फिल्म में भी दिवंगत अभिनेत्री ने एक चाय की दुकान चलाने वाली की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी।

इथिनुमप्पुरम - मीना गणेश ने 2015 की इस रिलीज़ में थंका की भूमिका निभाई।

मरियम मुक्कू - फहद फासिल और सना अल्थफ अभिनीत इस फिल्म में मीना गणेश ने मरियम्मा का किरदार निभाया था।

ऑरेंज - इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता ने सरिता की सौतेली मां की भूमिका निभाई थी। सरिता की भूमिका लीना मोहन कुमार ने निभाई थी।

Latest Bollywood News